ratlam किशन मालवीय
ratlam आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ
ratlam आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 का शुभारंभ 18 जुलाई को किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के मलेरिया प्रभावित अति संवेदनशील 6 ब्लॉकों के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि ‘‘मलेरिया ऑफ 200’’ का वितरण किया जाएगा।
वही कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में आयोजित होने वाले मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी चिन्हित ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 की खुराक पिलाई जाएगी।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
कार्यक्रम का शुभारंभ डी.एम.ओ. सेना डॉक्टर पीसी कोली तथा एम. ओ. डॉक्टर जीतेंद्र रैकवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना में आम जन को औषधि खिलाकर किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर इंतखाब मंसूरी, नोडल अधिकारी डॉक्टर बलराज सिंह चौहान,
ratlam सीएमएचओ ने जावरा एवं बिरमावल स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया
JABALPUR 18जुलाई से 31अगस्त,तक राजस्व महा अभियान
chindwara कलेक्टर श्री सिंह ने ली जिला अधिकारियों की बैठक
Jabalpur केंद्रीय सड़क मंत्री श्री गडकरी ने मध्य प्रदेश में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
सहायक नोडल अधिकारी डॉ रमेश कटारा, सेक्टर अधिकारी डॉक्टर सुरेश भूरा, डॉक्टर रवि कलाल, प्रभारी आयुष औषधालय अनिल मेहता, एमटीएस श्री मुकेश खागुड़ा, श्री कैलाश यादव उपस्थित रहे। आयुष विभाग ने आमजन से मलेरिया विरोधी औषधीय का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

[metaslider id="122"]