harda प्रदेश अवैध कालोनियों को लेकर गंभीर : कृष्णा गौर
harda प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर शुक्रवार को हरदा पहुंची।
harda स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में मीडिया से रूबरू हुई।
harda इस दौरान श्रीमती गौर ने विगत 3 जुलाई को प्रस्तुत बजट पर अपनी सरकार की बात रखी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का यह बजट मोदी सरकार के विकसित भारत एवं समृद्ध भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही सरकार की नीति, नीयत व निष्ठा का परिचायक भी है। श्रीमती गौर ने सरकार की प्राथमिकता में शुमार हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने का संकल्प दोहराया है।
gariaband जिले से राष्ट्रिय किसान शिविर में 30 किसान होंगे सामिल
इसके अलावा बजट में हर वर्ग का समावेश है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने लोकसभा चुनाव में 29 की 29 सीट जीती हैं, जो कि यहां के सुशासन पर जनता की मुहर है। यह भी कहा कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। 80 प्रतिशत बूथों पर विजय दर्ज की है। इस दौरान मंत्री गौर ने दावा किया कि ये रिकॉर्ड कभी नही टूट सकता, हाँ बराबरी जरूर कर सकते हैं। इस मौके पर पूछे गये सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध कालोनियों कों लेकर गंभीर है।
https://www.instagram.com/chanakynews/
अब सम्बंधित कालोनाइजर से वहां के मूलभूत कार्य कराएं जाएंगे, ताकि कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रहे। इसके लिये आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। पत्रकारवार्ता दौरान मंत्री श्रीमती गौर से केंद्रीय विद्यालय के निर्माण में लेटलतीफी, फ़ूड पार्क और युवाओं से सम्बंधित योजनाओं के सवाल पूछे गये। जिस पर मंत्री श्रीमती गौर ने स्पष्ट कहा कि सरकार की कोई भी योजना बंद नही की है। जिन योजनाओं की गति धीमी पड़ी है, उन्हें रफ़्तार देने का काम किया है।
chattisgarh शर्दी काटने को हैं मजबुर अधेड़ व उनका गरीब परिवार
gariaband आजादी के सात दशक देखने के बाद नसीब हुई बिजली
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
उन्होंने जिला स्तर के मामलों में प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान करने की बात कही है। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, महामंत्री देवीसिंह सांखला, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर एवं भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक नेमा उपस्थित थे।
damoh गौ-अभ्यारण जरारू धाम में वृक्षारोपण मंत्री प्रहलाद पटैल मौजूद
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या