damoh हटा संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है*

damoh

damoh

damoh भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है* हटा से पुष्पेंद्र पांडे की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी
हटा । समीपवर्ती शास हाईस्कूल मुहरई में छात्रों के व्यक्तित्व परिष्कार एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संदर्भ में गायत्री परिजनों द्वारा कक्षा ली गई। गायत्री महामंत्र से कक्षा प्रारंभ करते हुए तहसील समन्वयक जयप्रकाश नेमा ने बताया सद्गुणों के संचय एवं दुर्गुणों के त्याग से हमारा शानदार व्यक्तित्व बनता है इसलिए हमें गुणग्राही बनकर नशा, कुसंग, फिजूलखर्ची, अत्यधिक मोबाइल चलाने जैसी बुरी आदतों से बचना एवं मोबाइल का उपयोग केवल सदज्ञान संचय के लिए ही करना चाहिए। तहसील सहसमन्वयक सुशील सेलट ने कहा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जीवन जीने की कला का समग्र शिक्षण प्राप्त किया जा सकता है सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा से होने वाले लाभ के बारे में पं रामकिशोर दुबे ने अवगत कराया । राजा बिलहरा के गायत्री परिजन डा सीताराम नेमा ने कहा भरतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। वर्तमान समय में पाश्चात्य देशों के लोग भी भारतीय संस्कृति सभ्यता को अपना रहे हैं। हमें भी अपनी संस्कृति को अपनाने में गौरव माऩना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य अरविंद बागरी ने गायत्री परिवार के कार्यक्रमों की सराहना की एवं शिक्षक कोदू लाल अहिरवार ने आभार माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights