MADHYA PRADESH डा०आशुतोष बृह्मचारी जबलपुर खमरिया में शंकर जी के बड़े मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होते हुए

MADHYA PRADESH

MADHYA PRADESH

[metaslider id="122"]

MADHYA PRADESH डा०आशुतोष बृह्मचारी जबलपुर खमरिया में शंकर जी के बड़े मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होते हुए

MADHYA PRADESH
MADHYA PRADESH
 MADHYA PRADESH
MADHYA PRADESH

MADHYA PRADESH  चतुर्मास के पश्चात् पुनः संत महामंडल प्रमुख डा०आशुतोष बृह्मचारी जबलपुर खमरिया में शंकर जी के बड़े मंदिर में कार्यक्रम में शामिल होते हुए कुंडम की ओर गौमाता को राज्य माता एवं नंदी महाराज को राज्य पिता की मांग को बुलंद करने हेतु निकल पड़े श्री बृहम्चारी जी ने खमरिया ग्राम में सनातनियों द्वारा आयोजित तुलसी विवाह व देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर हजारों भक्तों व शिष्यों में तुलसी एवं गौरक्षा के साथ नशा मुक्ति की अलख जगाई ग्राम व क्षेत्र में तहलका मच गया लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म देखने को मिल रहा है

NEEMACH मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्व ने पकड़ी रफ्तार

 MADHYA PRADESH
MADHYA PRADESH

 

MADHYA PRADESH  आयोजक मंडल ने नयी पीढ़ी को नशा मुक्त बनाने हेतु सामूहिक रुप से आजीवन शराब न पीने का संकल्प दिलाया ,इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर हजारों शिष्यों ने इस अनूठी पहल की भूरि भूरि प्रशंशा की,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कन्याओं ने सब का मन मोह लिया,श्री बृहम्चारी जी ने बताया कि गुरु शिष्य परम्परा के तहत समाज के हर वर्ग के लोगों एवं नौजवानों को शिष्य बनाकर नशा मुक्ति कर समाज में नया कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है

UMARIYA दस्तक बाल समूह जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह बाल मेला सम्पन्न।

 MADHYA PRADESH
MADHYA PRADESH

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

MADHYA PRADESH  इस अवशर पर आजीवन शराब न पीने का संकल्प उठाने वाले सपूत समीर,राजीव,शिवरतन,सचिन , शुभम् अमित शिवम,अनुज,समीर आदि नवयुवकों ने आजीवन शराब न पीने का संकल्प उठाया ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष भूमिका रागिनी,कुमकुम,महक , अनन्या ,काजल संध्या ,आषा ,मुस्कान,रचना आदि बालिकाओं की अहम भूमिका दिखाई देती रही है कार्यक्रम के मुख्य अथिति डा० आशुतोष बृहम्चारी जी महाराज का अध्यक्ष शिवप्रसाद दुबे उपाध्यक्ष रामविलास चौबे जय महाकाली संघ के जिला प्रमुख संजू पाठक(प्रयाग)छोटेलाल एवं मनोज पाठक, शिवकांत दुबे,धनीराम आदि भक्तों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, श्री बृहम्चारी जी ने सभी को साधुवाद दिया

https://twitter.com/chanakyalivetv

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *