GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे

GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे

GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे

[metaslider id="122"]

GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे

GUNA पुलिस कस्टडी में दूल्हे की मौत पर हंगामा; एक महिला का सिर फूटा, टीआई को चोट

GUNA  पुलिस की कस्टडी में हुई पारदी युवक की मौत पर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा हुआ

GUNA पारदी समाज की कुछ महिलाएं और परिजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह से मुलाकात की। इसके बाद महिलाएं बाहर आकर हंगामा करने लगीं। कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए।

GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे
GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे

GUNA पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी में महिलाओं की चूड़ियां टूट गईं। एक महिला के सिर से खून निकलने लगा। कैंट थाने के टीआई दिलीप राजौरिया को भी खरोंच आई है। कलेक्टर ने कुछ महिलाओं को दोबारा बुलाकर उनकी बात सुनी। इसके बाद हंगामा शांत हो सका।

महिलाएं बोलीं- पुलिस झूठी, युवक को पीटा इसलिए गई जान

महिलाओं ने कहा, ‘यह झूठ बोला जा रहा है कि देवा पारदी (25) की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। इतनी कम उम्र के लड़के को अटैक कैसे आ सकता है? पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। उसके चाचा के साथ भी मारपीट की गई है।’

https://www.instagram.com/chanakynews/

महिलाओं की मांग है कि देवा के चाचा गंगाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
गुना जिले की झांगर चौकी पुलिस ने देवा पारदी और उसके चाचा गंगाराम पारदी को रविवार शाम 4.30 बजे पकड़ा था। रविवार को ही देवा की बारात गुना शहर के गोकुल सिंह चक्क में जानी थी। रात में परिवार को देवा की मौत की सूचना मिली। मिनी ट्रक में भरकर महिलाएं जिला अस्पताल पहुंच गईं।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

देवा की दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। चाची सूरजबाई ने खुद को आग लगा ली। दूसरे दिन सोमवार को भी परिवार के लोग पोस्टमॉर्टम भोपाल में कराने की मांग पर अड़ गए। मजिस्ट्रियल जांच के भरोसे पर वे माने।

GUNA पुलिस का दावा- सीने में दर्द उठने के बाद हुई मौत

https://x.com/chanakyalivetv

एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर ने बताया था, ‘म्याना इलाके के भिड़रा गांव में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ के लिए देवा पारदी और गंगाराम पारदी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। रविवार शाम दोनों को चोरी हुए सामान की रिकवरी के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान देवा के सीने में दर्द उठा। उसे म्याना के अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल लाया गया। यहां 45 मिनट तक उसका इलाज चला। सीपीआर भी दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।’

देवा पारदी पर अलग-अलग थानों में 7 अपराध दर्ज हैं।

GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे
GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *