damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

damoh  हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी 

damoh किसानों से रूबरू हुए उनसे की चर्चा, बातें सुनी और अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

===
damoh लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई
====

damoh कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज अपने भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से जिले की पथरिया कृषि उपज मंडी पहुंचे। उन्होंने यहां पर मंडी परिसर में मौजूद किसानों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने एक किसान से उर्वरक क्रय करने के संबंध में चर्चा की। किसान की बही में एन्ट्री सही नहीं होने और सील नहीं लगी होने पर संबंधित अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने किसान की उर्वरक क्रय की रसीद और पासबुक आदि का अवलोकन किया । एक और अन्य किसान जो वहां पर मौजूद था उनसे भी चर्चा की और उनकी बही पर एंट्री का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कोचर कार्यालय में पहुंचकर उर्वरक एंट्री पंजियों में की जा रही है का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर को किसान के खाते में उर्वरक की एंट्री तो पाई गई किंतु उसमें सील और हस्ताक्षर नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रत्येक किसान को उर्वरक दिए जाने पर मात्रा और सील आवश्यक रूप से लगाई जाए। उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश भी दिए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

इस अवसर पर कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण कक्ष का अवलोकन किया, जहां पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मौजूद था। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां पर इतनी मात्रा में भंडारण है, सिंगल लॉक में क्यों नहीं उर्वरक भेजा जा रहा है और इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई,

कलेक्टर ने कहा कि डबल लॉक के साथ सिंगल लॉक केद्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध रहे। हालांकि किसनों की यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं थी कुछ किसान उर्वरक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर विपणन संघ, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

damoh बांदकपुर में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न

dewash  संपूर्ण जाट समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सोपा

ratlam आयुष विभाग के मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

ratlam सीएमएचओ ने जावरा एवं बिरमावल स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया

ratlam रावटी अंतर्गत घर में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा

 

damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी
damoh कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights