Damoh एस के पटेल। दमोह से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक हटा ने हटा को जिला बनाने की मांग मध्य प्रदेश शासन के मुखिया के सामने रखी अब देखते हैं कि मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा माननीय विधायक उमा देवी खटीक की मांग क्या एक्सन लेते हैं लगातार हटा को जिला बनाने की मांग सामाजिक संगठनों के द्वारा उठाई जा रही थी जिस पर उमा देवी खटीक के द्वारा मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा गया
[metaslider id="122"]Damoh हटा को जिला बनाने पत्र लिखा विधायक ने मुख्यमंत्री को

Damoh
[metaslider id="122"]