BHOPAL  के कोलार रोड पर पार्किंग, हाईमास्ट बढ़ेंगे

[metaslider id="122"]

 BHOPAL  के कोलार रोड पर पार्किंग, हाईमास्ट बढ़ेंगे

BHOPAL
BHOPAL

दानिशकुंज, हिनोतिया फोरलेन भी पहुंचे विधायक; लाइटिंग, लेफ्ट टर्न देखे

 BHOPAL  में 305 करोड़ रुपए से निर्माणाधीन कोलार सिक्सलेन का काम अब आखिरी दौर में है। कहां कितना काम बचा है? रोशनी ठीक है या नहीं? या लेफ्ट टर्न की स्थिति क्या है? यह जानने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा शुक्रवार देर रात निरीक्षण करने निकले। करीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने सिक्सलेन के अलावा दानिशकुंज और हिनोतिया फोरलेन भी देखा। जहां कमियां दिखीं, उसे लेकर अफसरों को मौके पर ही फटकार भी लगा दी।

BHOPAL  रात 1 बजे तक विधायक शर्मा निरीक्षण करते रहे। वे करीब 15 किलोमीटर तक घूमे और कमियों पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई। इससे पहले कोलार रेस्ट हाउस में एसडीएम रविशंकर राय समेत पीडब्ल्यूडी, पुलिस और निगम अफसरों के साथ मीटिंग की। रात 11 बजे वे सर्वधर्म ब्रिज और स्वर्ण जयंती पार्क के सामने पहुंचे। यहां ब्रिज पर सीमेंट क्रांकीट को जल्द कराने और आसपास पड़े मलबे को जल्द हटाने को कहा। ताकि, लोग आसानी से गुजर सके।

Bhopal- में डेंगू का प्रकोप, कोलार की हालत खराब:

सर्वधर्म का नया ब्रिज पूरी तरह से चालू है, जबकि पुराने ब्रिज की मरम्मत की जा रही है। यहां से विधायक मंदाकिनी चौराहा, बीमाकुंज, डीमार्ट के पास, बैरागढ़ चिचली समेत अन्य इलाकों में भी पहुंचे। गेहूंखेड़ा, पुलिस हाउसिंग और वंदना नगर जोड़ की साइड को जल्द बनाने के निर्देश दिए।

BHOPAL  कोलार रोड पर ये काम करवाए जाएंगे

  • सर्वधर्म पुल पर जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा।
  • कोलार तिराहे से लेकर संपूर्ण आबादी क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा।
  • अत्यधिक ट्रैफिक दवाब वाले क्षेत्र सर्वधर्म से चूना भट्टी तक सेंट्रल वर्ज में भी स्ट्रीट लाइट लगाकर इस क्षेत्र को और अधिक रोशन किया जाएगा।
  • मंदाकिनी चौराहे पर मोनो पोल लगाकर विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा।
  • मंदाकिनी से जेके अस्पताल के डिवाइडर पर लगे सभी ट्रांसफार्मर हटाए जाएंगे। ये बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इनसे ट्रैफिक भी अवरुद्ध होता है।
  • डीमार्ट चौराहे पर दो अतिरिक्त हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। ताकि, अच्छी रोशनी रहे।
  • कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल से उपर डक्ट को उसके समांतर किया जाएगा। जिससे वाहन पार्किंग सुविधा से की जा सके।
  • सीआई चौराहे से दानिश कुंज चौराहे तक फोरलेन की सड़क निर्माण अब तेजी से शुरू किया जाएगा।
BHOPAL
BHOPAL

BHOPAL  नए साल में पूरी तरह से बना देंगे- विधायक

कोलार सिक्सलेन के निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि दिन में सिक्सलेन पर ट्रैफिक का दवाब रहता है। जिससे लोगों को दिक्कतें होती हैं। इसलिए रात में निरीक्षण करने निकले। देखा कि जो लाइट लगाई गई है, उसकी रोशनी कैसी है। जहां कम रोशनी दिखाई दी, वहां इंतजाम करने को कहा है। सर्वधर्म ब्रिज के पास सड़क को व्यवस्थित और मलबा हटाने को कहा है। पार्किंग के लिए जगह भी देखी है। साथ ही लेफ्ट टर्न क्लियर करने को कहा है। फुटपाथ का निर्माण जल्द करने के निर्देश दिए हैं।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

BHOPAL  जहां सड़क निर्माण पूरा, वहां से हटाए मलबा

विधायक शर्मा ने रात में ही पीडब्ल्यूडी के अफसरों की क्लास भी ली। सड़क पर मलबा पड़ा देख उन्होंने नाराजगी जताई और तुरंत हटाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां सड़क निर्माण पूरा हो गया है, वहां से मलबा तुरंत हटा लें। ताकि, लोगों को दिक्कतें न हो।

https://x.com/chanakyalivetv

BHOPAL
BHOPAL

बीच में पौधे लगाएंगे

विधायक शर्मा ने बताया, सेंटर में पेड़-पौधे लगाएंगे। इसके लिए नगर निगम को पैसा दे दिया है। प्रयास है कि नए साल में कोलार सिक्सलेन का निर्माण पूरी तरह से हो जाए। कोलार और चूना भट्टी चौराहे का बाकी बचा काम भी जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

MUMBAI मोदी धुले में बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *