rajgarh से जिलाब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट
धार्मिक नगरी नरसिंहगढ में मंदिर श्री जमात में कृष्ण उत्सव की धूम रियासत कालीन मंदिर श्री जमात में परम पूज्य गुरुदेव स्वर्गीय श्री नंदराम दास जी द्वारा प्रारंभ किए गए उत्सवों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया दिन भर चले धार्मिक आयोजन में जिले के एवं नगर के प्रख्यात भजन गायको लोकेन्द्रवर्मा लाला प्रेम शंकर शर्मा मनीष सोनी शिवम ओझा अनुष्का पालीवाल द्वारा रात्रि 11:00 तक एवं सतीश अग्रवाल द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर गए गए भजनों पर रात 1:30 बजे तक श्रोता एवं धर्म प्रेमी जनता झूमते रहे भगवान श्री को माखन मिश्री पंजीरी प्रसव के समय बनाए जाने वाले लड्डू खीरा कदली फल पंचामृत का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया मंदिर की साज सज्जा के साथ भजन गायको का माला ऊपर ना अंग वस्त्र पहनकर मंदिर सदस्यों ने सम्मान किया समस्त कार्यक्रम के सूत्रधार मंदिर श्री जमात के महंत श्री दीपेंद्र दास जी एवं सेवक अजय तिवारी विनोद नामदेव चुन्नी उस्ताद राकेश गुप्ता राकेश जितेंद्र गुप्ता टेलर करण कुशवाह अरुण सुदामा पीयूष गबरू प्रजापति राजेश मेवाड़ दिलीप महेश मेवाड़े राजेश साहू अनिल जाटव रोहित नगर एवं बर्फानी दल के सदस्यों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता परिसर में करवाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया कान्हा जी के भव्य जन्मोत्सव का समापन रात्रि 2:00 बजे श्री हरि इच्छा से किया गया
[metaslider id="122"]