ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण

[metaslider id="122"]

ratlam किशन मालवीय

 

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रतलाम पुलिस लाईन में हुआ वृक्षारोपण

 

ratlam दिनांक 11 जुलाई को पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में पुलिस लाइन रतलाम में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।

 

ratlam इस दौरान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, फॉरेंसिक अधिकारी श्री अतुल मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम श्री अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात श्री अनिल राय, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत आदि की उपस्थिति में 200 की संख्या में पौधो का रोपण किया गया।

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण
ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण

ratlam वही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में जिले के सभी थानों पर मिलाकर कुल 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

रिपोर्ट प्रदीप पंसारी
ब्यूरों हेड – महोबा
दिनांक-11 जुलाई 2024
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
लोकेशन – महोबा
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
*एस पी ने किया आगमी दुलदुल जुलूस का मार्ग व स्थालीय निरीक्षण*
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
-बुंदेलखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध हजरत इमाम हुसैन की सवारी घोड़ा दुल दुल जुलूस के आयोजन के पूर्व पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता ने आयोजन स्थल एवं जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया।
बताते चले कि मोहर्रम की सात तारीख यानी को हजरत इमाम हुसैन की सवारी घोड़ा का जुलूस का आयोजन होता है और इस जुलूस में बुंदेलखंड के अलाव उत्तर भारत सहित उ०प्र० म०प्र० के प्रदेशों से भी जायरीन जियारत को पहुंचते हे।

damoh हटा मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न:

तकरीबन एक लाख से अधिक की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए आयोजन के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख माना जाता है तथा सात तारीख को आयोजित होने वाले जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्थानीय व इलाकाई प्रशासन अभी से सतर्क है।

ratlam संभागीय संयुक्त संचालक ने किया बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता गुरुवर को चरखारी पहुंची जहां उन्होंने जुलूस आयोजन स्थल का निरीक्षण किए तथा आयोजन समिति सदस्यों से आयोजन के संबंध में जानकारी ली। बताते चलें अभी हाल में ही हाथरस घटना को देखते हुए प्रशासन कोई चूक नहीं न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश देते हुए हर बिंदु पर की नजर रखी जाएगी ।

dewash विधायक आशीष शर्मा के अथक प्रयासों सिंचाई परियोजना मिली

आयोजन स्थल व मार्ग पर लगे सभी सी सी टी वी को क्रियाशील रखे जाने के दिशा निर्देश एस. पी. अपर्णा गुप्ता ने दिए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलूस में इस वर्ष विगत वर्ष से अधिक पुलिस वल दिया जा रहा है और चप्पे चप्पे में हमारी नजर और गुप्तचर रहे गे।

जुलूस में आने वाले वाहनों की पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में जानकारी प्रभारी निरीक्षक गणेश गुप्ता ने दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सी ओ चरखारी रविकांत गौड़, पुलिस चौकी प्रभारी सनय कुमार SI राजकुमार यादव सहित सभी इस आई तथा भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।।

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण
ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आवश्यक सूचना -चाणक्य न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल पे चलने वाली किसी भी खबर पे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सप्प करे -9315744968 ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता है जिला ब्यूरो और रिपोर्टर की सम्पर्क करे -9315744968,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया को आप देखा सकते है -1) 2.Rang OTT 3) dailyhunt4) DTH live ott 5) Joy TV 6) dish plus 7) i2i Tv 8) ebaba tv 9) Rock TV 10) yupp tv 11) playbox tv
12) media9 ott 14)Rocu Tv-US.UK 15)Zenga Tv 16)Jio Fiber 17).Shemaroo. 18).Amezone Fire Stic. 19).Rocu Tv UK.US 20).Osta Play
19:52