सीएम राइज स्कूल में बच्चों •लिए बस को हरी झंडी दिखाकर • विधायक शर्मा ने किया शुभारंभ

[metaslider id="122"]

 

सीएम राइज स्कूल में बच्चों •लिए बस को हरी झंडी दिखाकर • विधायक शर्मा ने किया शुभारंभ

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार सीएम राइज स्कूल संचालित कर रही है। इन ही स्कूलों के बच्चे को घर से लाने और छोड़ने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर ही स्कूल बसें संचालित की गई है। जिसके अंतर्गत बुधवार को कन्नौद के हैं। सीएम राइज हाई स्कूल में बच्चों के लिए बस की सुविधा दी गई। जिसको विधायक पं. आशीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस का शुभारंभ किया और विधायक कहां की गरीब परिवार के बच्चों की सुलह शिक्षा बनाने के लिए सरकार ने यह सुविधा दी है। इसके साथ ही बस चालक और परिचालक को विधायक ने यह भी कहा की छोटे-छोटे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उनके संपर्क में रहे बच्चों को बस में एं उतरते चढ़ने समय भी ध्यान दिया जावे कोई दुर्घटना ना हो सके इसकी

 

भी जिम्मेदारी संभालना है। इसका विशेष ध्यान दे। सीएम राइस शासकीय स्कूल प्राचार्य किशन बुड़ातिया ने जानकारी देते हुए बताया विद्यालय को 1 बस उपलब्ध हुई है 2 तारीख से एक और उपलब्ध हो जाएगी जिससे करीब 102 बच्चे को ग्रामीण से स्कूल तक लाने और ले जाने का निशुल्क बस की सुविधा रहेगी। अभी तक बच्चे अपने-अपने साधन से विद्यालय आते थे बस सुविधा मिलने के बाद ग्राम डांगराखेड़ा, अंबाडा, रतवाय, बुरटखेड़ा और बहिरावद, काटकूट के बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर अनोखीलाल चौहान, अनिल नागर, गोविंदा धूत, सहित सीएम राइस स्कूल से आशुतोष उपाध्याय, राजेंद्र शर्मा, ब्रह्मानंद चौबे, प्रफुल्लिता जोशी, निलेश वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *