RATLAM नगर परिषद नामली द्वारा किया जाएगा 5100 पौधों का रोपण

RATLAM नगर परिषद नामली द्वारा किया जाएगा 5100 पौधों का रोपण

RATLAM नगर परिषद नामली द्वारा किया जाएगा 5100 पौधों का रोपण

[metaslider id="122"]

RATLAM किशन मालवीय

RATLAMनगर परिषद नामली द्वारा किया जाएगा 5100 पौधो का रोपण


RATLAM विधायक श्री डामर ने वृक्षारोपण किया,शेड निर्माण के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की

 

RATLAM वही श्री शीतलामाता मेला प्रांगण पलदुना रोड नामली पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विपल्व जैन, श्री प्रवीण सोनी की उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापतिगणों, पार्षदगणों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर विधायक श्री डामर द्वारा अपने उद्बोधन में निकाय को श्री शीतलामाता मंदिर मेला प्रांगण पर शेड निर्माण हेतु राशि 25 लाख रूपए व पोधारोपण हेतु टीगार्ड के लिए भी राशि विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा की

साथ ही समस्त नागरिकों से एक पेड़ अपनी मॉ के नाम अभियान में हर व्यक्ति को पेड़ लगाए जाने हेतु आहवान किया है। जिसके क्रम में नगर परिषद द्वारा नगर में 5100 पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर नामली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता रजनिश परिहार व उपध्यक्ष श्रीमती पूजा श्रीनाथ योगी, परिषद सभामती श्रीमती संध्या विषणु गुजरिया, श्रीमती यशोदा बाई कन्हैयालाल कुमावत, राधेश्याम पड़ियार, पार्षद श्रीमती सीमा अजय जोगचंद, बलवान सिंह सोनगरा, पंकज जाट, श्रीमती सुशीला मोहनलाल राठौड़, प्रहलाद राठौड़, श्रीमती श्रुति आलोक जैन, अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्येन्द्र परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी, विधायक प्रतिनिधि संजय मेहता अन्य गणमान्य नागरिक बंसीलाल मेंगरीया, नंदराम टेलर, श्यामसुन्दर परिहार, रमेशचंद्र गुजरीया, राधेश्याम कुमावत(घडीवाले), चट्टान सिंह, क्षितिज सोनी, अनिल पाटीदार(सरपंच), भीमसिंह राठोर, गोरधनलाल पांचाल, मांगुसिंह भारोडा, रामसिंह हरोड, सेवा सहकारी संस्था के समस्त सदस्य, सेन्ट जोसेफ कॉन्वेन्ट स्कूल की प्राचार्य एवं स्टाफ तथा निकाय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *