ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त

ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त

ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त

[metaslider id="122"]

 ratlam किशन मालवीय

 ratlam थाना औ.क्षैत्र.जावरा व्दारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के विरुद्ध कार्यवाही*

60 किलो 550 ग्राम डोडाचूरा सहित ईको कार जप्त

 ratlam  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है ।

जिसके अंन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

वही गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की मारूति इक्को कार नम्बर एमपी 43 सीबी 3960 कों चलाकर जावरा में जोयो तिराहा से पहले होटल प्रेसिडेंट के पीछे बने बगीचे में लेकर आने वाला है कार में मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा हुआ है जो किसी बाहरी व्यक्ति को होटल के बगीचे में देने वाला है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैंसाना फन्टा नीमच -महुं रोड जावरा पर नाकाबन्दी की गयी । कुछ देर बाद सूचना अनुसार मारूति इक्को कार एमपी 43 सीबी 3960 की आती दिखाई दी जिसको घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमलेश पिता बद्रीलाल पाटीदार 28 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम का होना बताया जिसकी कार की तलाशी लेते कुल 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा कट्टो में भरा होकर कीमती करीबन 1,20,000 का होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 406/12.07.24 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त
ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त

विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश पाटीदार से पुछताछ करते उक्त डोडाचुरा कमलेश पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 22 साल निवासी उपरवाड़ा थाना पिपलौदा, जिला रतलाम को देने हेतु लेकर लाना बताया जो आरोपी कमलेश पिता मोहनलाल पाटीदार की तलाश कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे आरोपिगणो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी।

https://x.com/chanakyalivetv

*गिरफ्तार आऱोपी-*
*01.* कमलेश पिता बद्रीलाल पाटीदार 28 साल निवासी उपरवाडा थाना पिपलौदा जिला रतलाम।

*02.* कमलेश पिता मोहनलाल पाटीदार उम्र 22 साल निवासी उपरवाड़ा, थाना पिपलौदा, जिला रतलाम

DAMOH पीएमश्री इमरजेंसी एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया

*जप्त मश्रुका—-* डोडाचूरा कुल 60 किलो 550 ग्राम कीमती करीबन 1,20,000, एक टच स्क्रीन मोबाईल फोन ओपो कम्पनी का, मारुति ईको कार।

harda किसान कांग्रेस ने की व्यवस्था बनाने की मांग

*सरहानीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,उनि राकेश मेहरा, उनि. अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल रतलाम, सउनि प्रदीपसिंह तोमर, प्रआर 52 संजय आंजना, प्रआर 482 महेन्द्रसिंह चोहान एवं आरक्षक 666 विनोद माली, आरक्षक 252 मनोहर एवं आरक्षक 517 दीपराजसिंह, प्र आर 786 विष्णु चंन्द्रावत थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा

ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त
ratlam 60 किलो 550 ग्राम डोडाचुरा सहित ईको कार जप्त
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *