किशन सिन्हा gariaband छत्तीसगढ़
gariaband फिंगेश्वर/ छुरा— एकीकृत बाल विकास परियोजना फिंगेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 25 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्र बोरसी 02 एवं आंगनबाड़ी केन्द्र जामगांव 02 में 28 जून तक सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन पात्र आवेदिकाओं से आमंत्रित किया गया है।

बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में काम-काज सामान्य दिनों की तरह फिर से शुरू
gariaband इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरा अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र , मिनी ऑगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता के रिक्त नवीन पदों की पूर्ति के लिए नगर पंचायत छुरा के वार्ड क्रमांक 04,09,11 एवं 14 के लिए 27 जून तक आवेदन मंगाये गये है।
chattisgarh -विकास की गंगा नहीं पहुंच पा रही है आदिवासी गांव तक
gariaband एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के लिए नियम व शर्तें परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
तथा संबंधित स्थलों से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक कार्यालयीन समय में संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते है।
Remote areas में हुआ विभिन्न विकास कार्यों का पुनः शुभारंभ
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी
श्री जीतन राम मांझी सांसद गया के भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने उपरांत गया आगमन पर किया गया भव्य स्वागत।
भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और माध्यम उधम मंत्री सह गया के माननीय सांसद श्री जीतराम मांझी जी मंत्री पद के शपथ के बाद पहली बार अपने विभाग के कार्यभार संभाल कर दिल्ली से गया आगमन पर भाजपा किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा विष्णु चरण चिन्ह सहित अंग वस्त्र और गुलाब का बुके देकर गया जी के पावन धरती पर स्वागत किया इस अवसर पर डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की पहली बार सौभाग है कि गया के सांसद देश के कैबिनेट मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री जीतराम मांझी जी के कुशल नेतृत्व में गया विकसित श्रेणी में लाने के लिए प्रयास करेंगे गया साथ ही साथ बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन जी को भी अंग वस्त्र विष्णु चरण चिन्ह एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित कियागया दोनों नेताओं सेजिला के लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि उद्योग का जाल लगाकर गया को विकसित करेंगे डॉक्टर मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि भगवान विष्णु कॉरिडोर का निर्माण के लिए पहल करेंगे श्री जीतराम मांझी जी को कैबिनेट मंत्री बनाने पर गया जी के पावन भूमि से ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि-कोटि बधाई और शुभकामनाएं बधाई और शुभकामना देने वालों में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता आदि
