BILASPUR बिलासपुर में खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी
कृषि अधिकारियों ने की छापेमारी, 3 दुकानदारों को नोटिस, एक को खाद बेचने के लिए किया प्रतिबंधित

बिलासपुर में खाद की किल्लत के साथ ही जमाखोरी और ब्लैकमार्केटिंग हो रही है। जिसके चलते किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। अब कृषि विभाग की उड़नदस्ता दल जिले के दुकानों में छापेमारी कर रही है। रविवार को टीम ने मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर स्थित दुकानों की जांच की।
जहां खाद के भंडारण की जानकारी ही नहीं दी गई, जिस पर तीन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, एक दुकान में गड़बड़ी मिलने पर खाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, मानसून के सीजन में खेती के लिए खाद और ऋण दोनों ही जरूरी है। ताकि वो खेत में लागत के साथ अपनी मेहनत का पसीना बहा सके।
बिना जरूरी संसाधन के उनकी मेहनत बेकार हो जाएगी। लेकिन, अफसरशाही और लापरवाही के चलते उन्हें बार-बार निराश होकर लौटना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वे कई बार समिति कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन अब तक उन्हें न तो KCC की मंजूरी मिली है और न ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है।

https://youtu.be/SWCsKLWwpRE
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DLo1tSRv4tg/
[metaslider id="122"]