अंशिका मिश्रा भिलाई ………छत्तीसगढ़: भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर ने सफेद बाघ परिवार में 2 सदस्यों का स्वागत किया;………….भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) के बागवानी अनुभाग द्वारा प्रबंधित मैत्री बाग चिड़ियाघर में 2023 में दूसरी बार सफेद बाघ शावकों का जन्म हुआ है। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य सफेद बाघिन ‘रक्षा’ ने पिछले साल 28 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनका नाम ‘रुस्तम’, ‘राणा’ और ‘बॉबी’ रखा गया।