*फैक्ट्री में हुई चोरी का जबलपुर नाका चौकी पुलिस ने सामग्री सहित दो आरोपितों को किया गिरफ्तार*
दमोह. जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर नाका चौकी के समीप नानक इंडस्ट्रीज फैक्ट्री (बिजली की डोरी बनाने का कारखाना) ग्राम मारुताल में सामग्री चोरी होने की प्रार्थी कमलजीत सलूजा निवासी विजयनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों पर अपराध क्रमांक 623/24 धारा- 331(4) 305(क) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी थी, चोरी की वारदात होने पर पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी को खबर लगते ही तत्काल देहात थाना प्रभारी रवींद्र सिंह बागरी और चौकी प्रभारी बीएस हजारी सहित पुलिस टीम को चोरी पकड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे, जहां पुलिस टीम में बीएस हजारी के नेतृत्व में कुछ ही दिनों में प्रधान आरक्षक दीपक ठाकुर, प्रधान आरक्षक सचिन नामदेव, प्रधान आरक्षक संजय पाठक, प्रधान आरक्षक देवेंद्र, प्रधान आरक्षक हरगोविंद, आरक्षक रूपेश यादव,आरक्षक निखिल परस्ते, और साइबर सेल प्रभारी अमित गौतम, प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठया, आरक्षक रोहित, मयंक और भी टीम के द्वारा आरोपित वृंदावन राजपूत और अमित राजपूत निवासी मारुताल से पूछताछ किए जाने पर घटना को कबूला और बिजली तार बड़े बंडल 8, छोटे बंडल 10, फ्रेम एल्युमिनियम 4, चोरी में उपयोगी सब्बल इन सभी की (कीमत करीब 1 लख रुपए) बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में और भी चोरों का नाम आ रहा है, जिन्हें तलाश कर अभी और भी सामान बरामद होने की संभावना है.
damoh उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में मनाया गया शिक्षक दिवस
Damoh हटा को जिला बनाने पत्र लिखा विधायक ने मुख्यमंत्री को
Pratapgarh समाजसेवी रामराज शुक्ला को नेशनल ह्यूमन राइट्स फोर्स का प्रदेश महामंत्री नियुक्त
BENGLURU-रेणुकास्वामी मर्डर केस- सुपरस्टार दर्शन के कपड़ों पर खून था
RAPE-MURDER पीड़ित के पिता बोले- बेटी का शव देते वक्त पुलिस ने पैसे ऑफर किए