DAMOH संबल कार्ड व ई श्रम कार्ड के द्वारा नवीन पात्रता पर्ची बनाने हेतु शिविर का आयोजन।

DAMOH  संबल कार्ड व ई श्रम कार्ड के द्वारा नवीन पात्रता पर्ची बनाने हेतु शिविर का आयोजन।*

DAMOH – शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत असंगठित एवं प्रवासी श्रमिक की नवीन श्रेणी जोड़ी गई है ई श्रम पोर्टल एवं संबल योजना में दर्ज श्रमिकों को पात्रता पर्ची जारी किए जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में 10 अगस्त 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दमोह जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाना के ग्राम जुझार में मंगलवार के दिन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। सरपंच दर्शन सिंह लोधी ने बताया कि शिविर में मुखतः संबल योजना व ई श्रम के माध्यम से नवीन पात्रता पर्ची हेतु 23 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया जायेगा। इस अवसर पर सरपंच दर्शन सिंह लोधी, रोजगार सहायक लोकेंद्र सिंह, अरुण जैन, कड़ोरि सेन, हल्के सेन, दशरथ सिंह, छोटू सिंह, रज्जू सिंह आदि ग्रामीणों मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights