PM ने indi पर साधा निशाना –
PM ने बोली बड़ी बात बिहार में
PM – लोगो ने लगाए जय श्री राम के नारे
PM MODI पटना में बिक्रम में सभा संबोधित कर रहे है | सम्बोधन के वक़्त मोदी के समर्थको में जोश देखने मिला | लोगो में जय श्री राम और मोदी – मोदी के नारो की गूंज सुनाई पड़ी | लोगो में जोश देखकर मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप सभी लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। मोदी ने कहा 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल शुरू हो गया है |
वह कहते नज़र आये की कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। 4 जून को एक नया रिकॉर्ड बनेगा | मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है।
PM MODI आगे अपनी बात कहते की इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। वह बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ चाहे अंधेरा ही हो जाए ।
PM MOD आज तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पटना के बिक्रम के बाद वे काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। मोदी दोपहर डेढ़ बजे काराकाट और 3:30 बजे बक्सर पहुंचेंगे।
Loksabha election 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग,सुबह 9 बजे तक 10.82% वोटिंग
लालटेन वालों ने सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में रोशनी की- पीएम मोदी
PM MODI ने लालू यादव पर हमला करता हुए कहा कि इनके लालटेन ने सिर्फ एक ही घर में रोशनी की है। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही अंधेरा फैलाया हुआ है। इंडी गठबंधन वाले का सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
PM MODI की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं-भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो दुनिया के सामने अपनी बातक दमखम के साथ रख सके। वहीं दूसरी और ये इंडी वाले हैं। इनकी योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। ये 5 पीएम के दावेदार कौन-कौन हैं। गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, NCP वाले परिवार की बेटी, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा। ये सारे परिवारवाद मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं।
Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से समिति का प्रबंधक
पीएम ने कहा कि आपके लिए 24 घंटे मेहनत करने वाला सिर्फ मोदी है। दूसरी तरफ 24 घंटे आप से झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। एक तरफ मैं हूं, जो 24 घंटे सातों दिन विकसित भारत बनाने में जुटा है। दूसरी तरफ ये इंडी गठबंधन है। इनके पास काम नहीं है। समय ही समय है। इसलिए उनकी छुट्टी कर दी है। कुछ जेल में रहते हैं कुछ बाहर हैं। इंडी गठबंधन दिन हो या रात मोदी को गाली देने में जुटा है।
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का आज आखिरी दौरा
बीजेपी सूत्रों की माने तो इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी का आखिरी बिहार दौरा है। बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं।
पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अगर इन तीनों सभा को मिला दें तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए।
थोड़ी देर में पटना में पीएम मोदी की सभा
पांच दिन के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शनिवार को पीएम एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इस दौरान वे पटना के बिक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव, काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे।
madhya pradesh के इंदौर में लोगो ने दबाये नोटा बटन
पीएम मोदी कब-कब बिहार आए
4 अप्रैल, जमुई : बिहार में चुनावी कैंपेन का आगाज किया पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने चुनावी कैंपेन का आगाज 4 मई को किया था। यहां उन्होंने एलजेपी(आर) के प्रत्याशी और चिराग के बहनोई अरुण भारती के लिए लोगों से वोट की अपील की। जमुई से उन्होंने लालू यादव और इंडिया अलायंस पर जमकर निशाना साधा।
7 अप्रैल, नवादा : कहा- मैं जो कहता हूं वो करता हूं प्रधानमंत्री ने दूसरी बार 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित किया था। यहां भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने के लिए PM ने रैली की। पीएम ने नवादा में 30 मिनट की स्पीच में इंडी गठबंधन, राम मंदिर, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जंगल राज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की।
Ratlam थाना रावटी अंतर्गत युवक कि हत्या का किया पुलिस ने पर्दाफाश
16 अप्रैल, गया और पूर्णिया : कहा- सनातन को मिटाने में लगा है विपक्ष PM मोदी ने 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में जनसभा की और 3 घंटे तक बिहार में रहे। इस दौरान उन्होंने गया में अपने सहयोगी दल हम के कैंडिडेट जीतन राम मांझी के लिए तो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा।
26 अप्रैल, अररिया और मुंगेर : बोले- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी पीएम मोदी ने 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली की। प्रधानमंत्री ने अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह और मुंगेर में सहयोगी दल जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के लिए वोट की अपील की थी।
4 मई, दरभंगा : PM ने कहा- बिहार में भी एक शहजादा दरभंगा में 4 मई को प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में 26 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे है वैसे ही बिहार में भी एक शहजादा है।
लोक सभा चुनाव 2024 Update : दूसरे चरण के मतदान में आयी तेज़ी
12 मई, पटना : पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को पटना में भव्य रोड शो किया। इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ। 2 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवा रंग की गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।
13 मई, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा : कहा- गरीबों के पैसों की लूट मुझे सोने नहीं देती PM ने 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया। हाजीपुर में अपने सहयोगी दल लोजपा रामविलास के प्रत्याशी चिराग पासवान, मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद और छपरा से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट की अपील की।
21 मई, पूर्वी चंपारण और सीवान : PM बोले- 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ PM मोदी ने 21 मई को पूर्वी चंपारण और सीवान में जनसभा की। पूर्वी चंपारण लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन।