Dewash राम भरोसे ने गाय को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई

chanakya news india mp/cg

chanakya news india mp/cg

Dewash दिनांक 05.05.2024 को थाना हरण गांव पर फरियादी रामभरोस पिता शिकदार निवासी ग्राम पटरानी ने थाना आकर रिपोर्ट

dewash  दिनांक 03.5.2024 को फरियादी रामभरोस ने उसकी गाय को चरने के लिए जंगल में छोड़ दिया था

Dewash जब गाय शाम को जंगल से वापस लोट कर नहीं आई तो फरियादी रामभरोस गाय को ढूंढने गया ।

रामभरोस को उसकी गाय विनोद पंचोली के खेत के पास पड़ी हुई मिली और गाय के तीनों पैर टूटे हुए थे बाद में गांव वालों से पता चला कि पटरानी गांव के विनोद पंचोली ने गाय को उसके मूंग के खेत में घुसने से रोकने के लिए लकड़ी पत्थर से गाय के पैर तोड़ दिए।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना हरण गांव पर आरोपी विनोद पंचोली के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजजीबद्ध किया गया और घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
श्री संपत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक महोदय देवास के निर्देशन एवं श्री आकाश भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद, श्री केतन अदलक एसडीओपी कन्नौद के मार्गदर्शन में आरोपी विनोद पंचोली को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
थाना हरण गांव की टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शीघ्रता से आरोपी विनोद पंचोली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं घायल गाय को कुसमान्या में गोशाला में भिजवाया गया एवं इलाज करवाया गया।

सराहनीय भूमिका – शुभम सिंह परिहार थाना प्रभारी हरण गांव,प्रधान आरक्षक अनिल उईके,आरक्षक महेंद्र,आरक्षक बलराम,सैनिक संदीप तोमर

टीकमगढ़ जैन धर्म के 24 वे तीथन्कर महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक

 

झारखण्ड बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

 

गिरिडीह लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी एवं इंडी प्रत्याशी मथुरा महतो ने अपना नामांकन दाखिल कराया

लोकसभा की दूसरे चरण चुनाव संपन्न के बाद अगले चुनाव की तैयारी को लेकर झारखंड म गिरिडीह लोकसभा से आज सोमवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त विजया जाधव के समझ गिरिडीह लोकसभा के मौजूदा सांसद सह एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी एवं इंडी प्रत्याशी मथुरा महतो ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया इस दौरान एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, झारखंड के प्रथम एवं पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मौजूद थे वहीं जैनामोड में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा की गई जिसमें मुख्य अतिथियों ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को दिल्ली के सिंहासन में बैठाने की अपील करते हुए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की वही इस दौरान झमाझम तेज पत्थर के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली
वही सेक्टर 5 बोकारो में भी इंडी प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में जनसभा की गई जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए

 

असम के शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली समुदाय के
सीराजुली पथार में आयोजित रंगोली बिहू समारोह के समाप्त हुवा । उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक कलाकार समूह के पहल से सीराजुली पथार के समाज कल्याण विकास समिति का सहयोग मे आयुजित किया गया था रंगाली बिहू । सीराजुली पथार में आयोजित किए गए तीसरे वार्षिक रंगाली बिहू समारोह की शुभारंभ करते हैं विश्व हिंदू परिषद के नेता दीपेन नाथ , और साथ मे थे समाज सेवी नितम सिंहा, पूरेदिन विभिन्न कार्यक्रमों के अन्त मे संबोधन किया गया था सांस्कृतिक समारोह । सांस्कृतिक समारोह के मंच के शुभ उतघाटन किया था  हिन्दू युवा परिषद के केंद्रीय संपादक दीपांकर चौधुरी । साथ मे सांस्कृतिक समारोह के मंच पर उपस्थित थे भारतीय जनता पार्टी के राज्य के नेता बातस ओरांग, ढेकियाजुली नगर परिषद के मेयर सुस्मिता दास, प्रोफेसर मिलन दत्त, सामाजिक कार्यकर्ता गियाछउद्दीन अहमेद, भाजपा नेता उदय मेधी, शिक्षागुरु नरेश चंद्र पाल के साथ बहुत सारे गन्य मान्य लोग मौजूत थे।

असम के सोनीतपुर जिले की ढेकीयाजुली से प्रशांत बैश्य की रिपोर्ट।

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights