होटल व्हाईट हाउस में मिला युवक का शव

*सिविल लाइन स्थित होटल व्हाइट हाउस में मरा मिला। युवक*
*दिल्ली निवासी जय नारायण होटल के 208 नंबर में रुका था 28 दिसंबर से*
कविन्द पटैरिया/ निष्पक्ष मत
टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन स्थित होटल व्हाइट
हाउस में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई।
54 वर्षीय जय नारायण पिता मांगेराम 28 दिसंबर
से होटल के रूम नंबर 208 में ठहरे थे। गुरुवार दोपहर कमरे में उनकी मौत हो गई। होटल संचालक की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरेमामले की जांच में जुटी है।
होटल संचालक नवीन जैन ने बताया कि शहर के ढोंगा मैदान में एस्ट्रोटर्फ का काम चल रहा है। इसी सिलसिले में दिल्ली के बुद्ध विहार निवासी जयनारायण होटल में ठहरे थे। उन्होंने बताया कि जय नारायण कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर हैं। 28 दिसंबर से वह होटल के रूम नंबर 208 में ठहरे थे। दोपहर में नहाने के बाद उन्होंने होटल के सर्वेट को बुलाकर नाश्ता लाने को कहा। करीब आधा घंटे बाद जब लड़का नाश्ता लेकर पहुंचा तो वह पलंग पर मृत अवस्था में पड़े मिले।
घबराकर उसने होटल मालिक को इसकी जानकारीदी। इसके बाद होटल मालिक नवीन जैन ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और कोतवाली थाने पहुंचकर सूचना दी। जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाने के बाद शव जिला अस्पताल भेजा गया।कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी । शव को जिला अस्पताल के फ्रीजर में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

कविन्द पटैरिया पत्रकार टीकमगढ़ म प्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights