विधानसभा चुनाव-2023
आचार संहिता के तहत टीकमगढ जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में आज थाना देहात क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन हेतु टीकमगढ़ पुलिस, एवं सीआईएसएफ के सशस्त्र जवानों की संयुक्त टीम के द्वारा देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में ग्राम बड़ागांवखुर्द, नरगुडा, धजरई, दुर्गापुर, कांटी खास, बंधियन, हीरानगर बावरी, शिवराजपुर, अनंतपुरा एवं नगर परिषद कारी में प्रभावी फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित कर विश्वास पर्ची, रेड कार्ड, यलो कार्ड, एवं ग्रीन कार्ड वितरित किए गए एवं निर्भीक होकर मतदान करने को बताया गया।
कविन्द पटैरिया पत्रकार
चाणक्य न्यूज चैनल जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र