Bhopan – में कोलगेट से भरे कंटेनर में आग:

Bhopan -

Bhopan -

Bhopan –भोपाल में कोलगेट से भरे कंटेनर में आग:इंदौर हाईवे पर खजूरी के पास हादसा; केबिन जलकर राख

भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे स्थित खजूरी में रविवार दोपहर एक कंटेनर में भीषण आग लग गई। कंटेनर कोलगेट टूथपेस्ट से भरा था। देखते ही देखते कंटेनर का केबिन जलकर राख हो गया। दमकलों की मदद से कंटेनर में भरा लाखों का माल बचा लिया गया।

घटना दोपहर 3 बजे लगी। जिसे करीब डेढ़ घंटे में काबू पा जा सका। कंटेनर (एनएल 01 जी-6392) में आग लगने से केबिन पूरी तरह से जल गया। ड्राइवर और क्लियर ने कूदकर अपनी जान बचाई। बैरागढ़ (संत हिरदाराम) फायर स्टेशन से दमकलकर्मी राजू रुघवानी, फरहान अली, मसूद अली, सेम सिंह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। ड्राइवर राजू ने बताया, शार्ट सर्किट की वजह से केबिन में अचानक आग लग गई। तब कंटेनर खजूरी मार्केट में खड़ा था। धीरे-धीरे आग फैल गई और पूरे केबिन को चपेट में ले लिया।

आग लगने की वजह से केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

कंटेनर में रखें बॉक्स भी जलने ल ड्राइवर राजू ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने लगी। हालांकि, केबिन कुछ ही देर में पूरी तरह से जल गया था। आग की लपटों की वजह से कंटेनर भी गर्म हो गया। इस वजह से अंदर रखा लाखों रुपए का माल जलने लगी। इसलिए सबसे बड़ी चुनौती बॉक्सों को आग से बचाने की थी। कंटेनर खोलकर आग बुझाने लगी। इससे यह माल बचा लिया गया।

कंटेनर में कोलगेट टूथपेस्ट के बॉक्स रखे थे। समय रहते इन्हें बचा लिया गया।

दो दमकल और एक टैंकर की मदद से काबू पाय बैरागढ़ फायर स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंची। वहीं, एक टैंकर फतेहगढ़ फायर स्टेशन से मौके पर भेजा गया। तीनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कंटेनर खुलवाकर बुझाई आग आग पर काबू पाने के लिए कंटेनर के गेट खोले गए। जैसे ही गेट खुला धुआं निकलने लगा। आग से कुछ बॉक्स जल गए थे। इसलिए अंदर पानी का छिड़काव किया गया। इसके बाद आग बुझाई जा सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights