GARIYABAND-स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में कचना धुरवा महाविद्यालय के पूर्व छात्र हुए सम्मानित,युवाओं को स्वालम्बन की मिली प्रेरणा

GARIYABAND

GARIYABAND

[metaslider id="122"]

GARIYSBAND-स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में कचना

GARIYSBAND-धुरवा महाविद्यालय के पूर्व छात्र हुए सम्मानित,युवाओं को स्वालम्बन की मिली प्रेरणा

GARIYSBAND- जिला संवाददाता किशन सिन्हा

GARIYABAND छुरा :- नगर के निजी कचना धुरवा महाविद्यालय मे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन गत शुक्रवार को आयोजित किया गया था ,

GARIYSBAND
GARIYSBAND

प्राचार्य डॉ डी के साहू के अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम मे स्वावलंबी भारत अभियान छत्तीसगढ़ के प्रांत समन्वयक एवं चेंबर आफ कॉमर्स के स्टेट सेक्रेटरी भ्राता जगदीश पटेल , सुमन मुथा संयोजक स्वसहायता समूह रायपुर, अभियान के संयोजक वेदराम नंदे , पार्षद हरीश यादव,समाज सेवी शीतल ध्रुव, योगा प्रशिक्षक पोखन ठाकुर,यशवंत सोरी,पत्रकार किशन सिन्हा के आतिथ्य मे मां शारदे ,माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद की छायाचित पर दीप प्रज्जित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया । आतिथ्य स्वागत पश्चात संयोजक वेद राम नंदे ने जानकारी प्रदान किया गया। वही सुमन मुथा ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई करने के पश्चात सभी को नौकरी मिले ऐसा संभव नहीं है हम सबको स्वरोजगार के लिए काम करना होगा, आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा तभी हमारा समाज और राष्ट्र आगे बढ़ेगा । मुख्य वक्ता के रूप में जगदीश पटेल ने राष्ट्र की 3000वर्ष पहले की तस्वीर के बारे में जानकारी दिया कि हमारा देश पहले गौआधारित था जैविक कृषि करते थे भारत देश की संस्कृति वैभवशाली समृद्धिशाली रहा है लेकिन आजादी के पहले आक्रांतों ने आक्रमण कर इस राष्ट्र में राज किया था जिसका प्रभाव इस देश को पड़ा है जिसके कारण हमारे देश संस्कृति सभ्यता में परिवर्तन देखने को मिला है उन्होने कहा कि हमें स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत , समृद्ध भारत की संकल्पना को पूर्ण करना पड़ेगा जिसके लिये आप युवाओ को स्वाव्लंबी बनकर विक्सीत भारत के निर्माण मे अहम भूमिका निभा है।उन्होने छात्र – छात्राओं को कृषि,उद्योग,सहित विभिन्न क्षेत्रो मे आगे बढ़ने हेतू टिप्स दिये।साथ ही छुरा अंचल में इस कचना धुरुवा महाविद्यालय मे अध्ययन किये पुर्व छात्र छात्राए जो विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य कर समाज एवं राष्ट्र विकाश मे अपनी विशेष भूमिका निभा रही है स्वावलंबी भारत छत्तीसगढ़ अभियान द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। समाजिक, राजनीतिक, साहित्य, खेल शिक्षा, व्यापार, पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए भूतपूर्व छात्र रह चुके कचना धुरवा महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्र यशवंत सोरी को सामाजिक एवं राजनैतिक,सरपंच व सरपंच संघ अध्यक्ष पूर्व जिला महासचिव आदिवासी विकास परिषद व सर्व आदिवासी सहा प्राध्यापक विनोद यादव को शिक्षा,एवं साहित्य , नगर पंचायत छुरा के पार्षद हरिश यादव को सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लिए ,पोखन ठाकुर को योगा एवं किशन सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में
और इस मौके पर विशेष आमंत्रित शीतल ध्रुव को समाज,शिक्षा ,साहित्य एवं पर्यावरण, जैसे क्षेत्रो मे प्रोत्साहन हेतु विशेष सम्मानित किया गया ।व ही श्रीमती सुमन मुथा जो संयोजक स्व सहायता समूह जिन्होंने 15000 हजार महिला शक्ति को जोड़कर स्वरोजगार उपल्ब्ध कराये युवा शक्ती के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्राध्यापक तरुण निर्मलकर, पवन यादव , श्रीमती निर्मला यादव,आरती साहू,रा से यो कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे,कैलाश साहू,टेमन साहू,धनराज ध्रुव सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विनोद यादव एवं कार्यक्रम का आभार प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार साहू ने किया

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आवश्यक सूचना -चाणक्य न्यूज़ इंडिया मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल पे चलने वाली किसी भी खबर पे किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सप्प करे -9315744968 ,मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यकता है जिला ब्यूरो और रिपोर्टर की सम्पर्क करे -9315744968,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया को आप देखा सकते है -1) 2.Rang OTT 3) dailyhunt4) DTH live ott 5) Joy TV 6) dish plus 7) i2i Tv 8) ebaba tv 9) Rock TV 10) yupp tv 11) playbox tv
12) media9 ott 14)Rocu Tv-US.UK 15)Zenga Tv 16)Jio Fiber 17).Shemaroo. 18).Amezone Fire Stic. 19).Rocu Tv UK.US 20).Osta Play
17:45