*वार्ड नं , 17 में हो रहे पानी के लिए परेशान वार्ड वासी*
*अवकाश के चलते दो दिन नहीं मिल सकेगा पानी
शहर के पुलिस लाइन परिसर में नालियो का निर्माण चल रहा है। 2 दिन पहले ठेकेदार ने नाली की खुदाई के दौरान नगर पालिका की सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। रविवार सुबह जब वार्ड नंबर 17 में पानी की सप्लाई शुरू की गई तो चारों ओर पानी भर गया। वार्ड के लोगों का कहना है कि चार दिनों से नलों में पानी नहीं आया है।
पुलिस लाइन सहित वार्ड नंबर 17 में पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका की ओर से पाइप लाइन डाली गई है। पुलिस लाइन के पीछे बनी कॉलोनी में पाइप लाइन से पानी पहुंचता है। 2 दिन पहले नाली निर्माण के दौरान ठेकेदार ने पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। नगर पालिका के जल सप्लाई प्रभारी सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को पाइप लाइन की रिपेयरिंग कराई गई थी।आज सुबह जब पानी की सप्लाई शुरू की गई, तो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास पानी भर गया। जिसके चलते नलों की सप्लाई बंद करना पड़ी। वार्ड के लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से नलों में पानी नहीं आया है। लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने मामले की शिकायत नगर पालिका सीएमओ और वार्ड पार्षद से की है।
नगर पालिका के जल शाखा प्रभारी का कहना है कि आज रविवार के चलते कर्मचारी अवकाश पर हैं। कल मकर संक्रांति की छुट्टी है। 2 दिन के अवकाश के कारण मंगलवार को पाइप लाइन में सुधार कराया जा सकेगा। कुल मिलाकर वार्ड में अगले दो दिनों तक वार्ड वासियों को पानी नहीं मिल सकेगा
कविन्द पटैरिया पत्रकार
जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र
वार्ड नंबर 17 में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से वार्ड वासी हो रहे पानी के लिए परेशान

[metaslider id="122"]