पंचायत उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्ध) को निर्वघ्न रूप से संपादित किये जाने हेतु सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
===
पंचायत उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्ध) को निर्वघ्न रूप से संपादित किये जाने हेतु अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-17 में दिये प्रावधानों के अधीन विकासखण्ड हटा हेतु अ.वि.अ. लोक निर्माण विभाग हटा ईश्वरदास पाठक को ग्राम पंचायत हरदुआ सड़क के सरपंच पद हेतु मतदान केन्द्र क्रमांक 127, 128 एवं 129 के लिये सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने सेक्टर ऑफीसर से कहा है कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्द्ध) हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार सेक्टर ऑफिसर के दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा अपनी उपस्थिति विकासखण्ड के तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफीसर को दी जाकर निर्देशानुसार कार्यवाही संपन्न करेंगे साथ ही विभागीय वाहन का उपयोग करेंगे। मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जाकर पालन प्रतिवेदन रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपेगे। दमोह से सुरेश पटेल की रिपोर्ट
https://youtube.com/live/0vDFkApSHTg?feature=share