विकसित भारत संकल्प यात्रा दमोह के हटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकरदा मैं सुबह 10:00 से 2:00 तक विकसित यात्रा का सफल आयोजन हुआ उसके बाद भारत विकसित संकल्प यात्रा ग्राम पंचायत देवरी में विधायक उमा देवी खटीक की उपस्थिति में एवं जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय कर्मचारियों के पंडाल लगाकर शासकीय कर्मचारियों ने अपने-अपनी विभाग की योजनाओं का ग्राम पंचायत वासियों को बताया कि ग्रामीण लोग कैसे इन योजनाओं का लाभ ले सके विकास शिविर के पश्चात विधायक उमा देवी खटीक के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई कैसे हमें अपने गांव का एवं देश का विकास एवं स्वच्छ साफ रखना है एवं विधायक के द्वारा अधिकारियों को हिदायत दी गई की शिविर में आम जनमानस हेतु लाभ पहचाने के उद्देश्य से यात्राएं चल रही है जिसका लाभ लोगों को मिल सके परंतु शिविर में लोगों की उपस्थिति नाम मात्र की होने से आपके द्वारा लोगों को कैसे लाभ पहुंचेगा देवरी पंचायत के सरपंच रामकुमार चोकरया ने सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि कर्मचारियों का अभिवादन किया दमोह से डॉक्टर एस पटेल की रिपोर्ट
https://youtube.com/live/NPzixwbOERw?feature=share