शिक्षक अपहरण कांड का हुआ खुलासा-प्रथ्वीपुर*
*अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,धन सिंह गैग*
कविन्द पटैरिया/निष्पक्ष मत
निवाड़ी जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर राज्यी गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार कर शिक्षक अपहरण कांड का खुलासा कर दिया है मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र का हे 16 अक्टूबर 2023 का है मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के सदस्य शामिल हैं मामले का खुलासा करते हुए निवाड़ी पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को सुबह करीब 7:00 बजे निवाड़ी जिले के दो शिक्षक उत्तर प्रदेश के पूरा कला पढ़ाने के लिए जा रहे थे इस दोरान रास्ते में ही बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था उन्हें जंगल में ले गए थे हालांकि दोनों को ग्रामीणों की मदद से छुड़ा लिया गया है शिकायत के बाद मामले मैं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी जांच की बात पुलिस ने उत्तर प्रदेश की जाने-माने पूर्व डकैत धन सिंह ढीमर के 2 सदस्य धर्मेंद्र ढीमर और अरविंद ढीमर निवासी झांसी को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है
कविन्द पटैरिया पत्रकार
चाणक्य न्यूज चैनल जिला मध्य प्रदेश