सुरजेवाला बोले-कांग्रेस सरकार आई तो शिवराज की जांच होगी:कहा-FIR के बाद भी पटवारी भर्ती परीक्षा कराई, चाहते तो रोक सकते थे स्कैम——मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूमिका की जांच करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पटवारी समेत 23 प्रकार की भर्ती-प्रवेश परीक्षाओं में घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने करोड़ों युवाओं का भविष्य बेच दिया।
सुरजेवाला ने कहा कि, ’15 मार्च से पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू हुई, जो 25 अप्रैल तक चली। पुलिस ने 4 अप्रैल को सॉल्वर्स के फर्जीवाड़े को पकड़कर एफआईआर दर्ज कर ली थी। शिवराज सरकार चाहती तो इस फर्जीवाडे़ को रोका जा सकता था। मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के संरक्षण में यह घोटाला होने दिया गया।
उन्होंने कहा कि ‘2004 में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के युवाओं के भविष्य की बोली लगानी शुरू कर दी थी। जो आज तक भी जारी है। चाहे वो व्यापमं घोटाला हो, डीमैट घोटाला हो, शिक्षक भर्ती घोटाला हो, नर्सिंग घोटाला हो या पटवारी भर्ती घोटाला। भाजपा ने प्रदेश के करोड़ों युवाओं के भविष्य को घोटालों की भेंट चढ़ा दिया।