DELHI दौसा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ी के भाई हारे
झुंझुनूं से BJP-चौरासी से BAP जीती
कांग्रेस 4 में से 3 सीट गंवाने की कगार पर
दौसा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। 18वें राउंड की काउंटिंग चल रही है, जिसमें 2200 वोटों की गिनती बाकी है। कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा 2500 वोटों से आगे हैं। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत की तस्वीर साफ होने लगी है।
अभी 7 में से 4 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस और 2 सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) आगे चल रही है। खास बात यह है कि कांग्रेस 2 सीटाें पर तीसरे नंबर पर चल रही है। इनमें देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर शामिल है।
झुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की जीत लगभग तय है। 42 हजार से ज्यादा की वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा की जीत भी तय मानी जा रही है। 21 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि अंतिम राउंड में करीब 3 हजार वोटों की गिनती अभी शेष है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
MADHYA PRADESH शिवराज हरियाणा के प्रभारी थे तब 4 सीटें जीते थे
UMARIYA दस्तक बाल समूह जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह बाल मेला सम्पन्न।
UMARIYA दस्तक बाल समूह जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह बाल मेला सम्पन्न।