प्रशिक्षण को उत्तमता से आत्मसात करें ” निर्वाचन प्रशिक्षण में एडीएम फुलपगारे
निर्वाचन प्रशिक्षण को
निर्वाचन संबंधित निर्देश देते एडिएम फुलपगारे
चुनाव प्रशिक्षण लेते अधिकारी भी पैदा होता हो तो कर्मचारीगण मास्टर ट्रेनर से पूछें।” यह
बिना लापरवाही के अपडे से आत्मसात करें तथा ईवीएम मशीनों ठीक से संचालन कर देखें को एडीएम देवास प्रवीण निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन करते हुए मतदान अधिकारियों से कहीं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन प्रशिक्षण के शासकीय महाविद्यालय में जारी है। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में 11 मास्टर ट्रेनर्स, 1118 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए कीद विकासखंड के प्रभारी मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण का निरीक्षण एडीएम देवक प्रवीण फुलपगारे के साथ कफीद एसडीएम अभिषेक सिंह, जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी अंकिता अलवा आदि ने किया उन्होंने प्रशिक्षणार्थी मतदान दलों से कई पक्ष पूछ कर परीक्षण भी किया कि वह प्रशिक्षण के दौरान क्या-क्या सीख रहे हैं। एडीएम देवास फुलपगारे व एसडीएम अभिषेक ने एक घंटा प्रशिक्षण स्थल पर रह कर प्रत्येक कक्ष में जाकर बेंच पर बैठकर प्रशिक्षण की रूपरेखा देखी तथा प्रशिक्षणार्थियों से पकर जाना कि वे क्या-क्या सीख गए है। मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्रसिंह राठौह जलावा ओपी उपाध्याय नारायण जोशी राकेश तिवारी अखिलेश जोशी,मप्रकाश जोहरी मनोज दुबे, गजानन पुरुषोत्तम गंगरामचंद्र शर्मा आदि
मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम का संचालन व संयोजन, डाक मतपत्र तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र की प्रक्रिया तथा अन्य परिवर्तित नियमों और प्रपत्रों को भरना सिखाया जा रहा है साथी एक
टेस्ट पेपर लेकर मतदान दलों की जांच भी की जा रही है। पंचायत इंस्पेक्टर कैलाश इवने व श्रीनिवास उड़के के साथ जनपद पंचायत के दिलबाग सिंह परमार, शैलेंद्र वर्मा आदि व्यवस्थाओं को संभाले हुए हैं, नगर परिषद का योगदान भी सराहनीय है।