Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

[metaslider id="122"]

ratlam 

ratlam  महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया

 

ratlam  जहां जीवन की आपत्ति में हम जीने का उद्देश्य भूल जाते हैं जीवन की यात्रा में अल्पविराम की यात्रा रुककर इस आनंद को जानने व महसूस करने का एक माध्यम है

 

ratlam  आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री द्वारा जीवन का लेखा जोखा सत्र का संचालन किया गया एवं तनाव से किस तरह से उपाय के लिए मोहन की शक्ति एवं अंतरात्मा की आवाज सुनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया

Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन
Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत द्वारा राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों का परिचय दिया गया तथा मौजूदा परिस्थितियों में आनंद की अनुभूति को कुछ प्रश्नों के माध्यम से समझाया गया

madhya pradesh के इंदौर में लोगो ने दबाये नोटा बटन

मास्टर ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने जीवन में अल्पविराम से आए बदलाव को विभिन्न घटनाओं के माध्यम से बताया गया कार्यशाला में आनंदम सहयोगी सुरेंद्र अग्निहोत्री और मधु परिहार का सराहनीय योगदान रहा साथसाथ ही इस कार्यशाला में समस्त स्टाफ एवं विभिन्न ट्रेड के विद्यार्थी उपस्थित थे

वही कार्यक्रम में रिंकी डोडवे ने बताया कि उन्होंने किस प्रकार से चार बच्चों की मदद की जिसे याद कर हमेशा आनंद की अनुभूति होती है बच्चों ने बताया है कि जिन दोस्तों ने हमारी मदद की वह आज भी दिल में है प्राचार्य ए के श्रीवास्तव ने कहा कि युवा कई बार सुविधाओं में अपना आनंद ढूंढते हैं जबकि वह हमारे अच्छे विचार व्यवहार एवं कार्य में हमारे अंदर ही है उन्होंने राज्य आनंद संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को तनाव मुक्ति के लिए अल्पविराम को उपयोगी बताया है

झारखण्ड बोकारो से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

सनकी चार चक्का ड्राइवर ने सड़क पर खड़ा पांच मोटरसाइकिल को ठोकर मार हुआ फरार

 

मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बोकारो जिला अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र जारंगडीह फिल्टर हाउस के समीप मुख्य सड़क में आज बुधवार को सड़क पर खड़ा पांच मोटरसाइकिल को चार चक्का ड्राइवर ने जोरदार ठोकर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया जिस दौरान गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया सूचना मिलने पर स्थानीय बोकारो थर्मल थाना के पुलिस बल पहुंच समझा बुझा कर जाम को छुड़ाया हालांकि जिन-जिन लोगों का मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुआ है उन लोगों का कहना था कि जाम छुड़ाने से पहले हमारी गाड़ी को ठोकर मारने वाले गाड़ी को और आरोपी ड्राइवर को पकड़ा जाए और हमें क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाया जाए इस दौरान थाना के पुलिस द्वारा बताया गया कि नियम संगत आप लोग थाना प्रभारी के नाम पर आवेदन दे जिसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी वही इन लोगों का कहना था कि उक्त चार चक्का वाहन का नंबर प्लेट घटनास्थल पर मौजूद है जिस पर आप इसकी जांच करते हुए गाड़ी को पकड़ सकते हैं वहीं इन लोगों ने बताया कि हम सभी लोग दूर दराज क्षेत्र जा रहे थे बीच रास्ते में इस तरह घटना होने के बाद हम लोग घर कैसे जाएंगे वही इस संबंध में उपस्थित लोगों ने बताया कि गरज मलक के साथ तेज बारिश होने के कारण हम सभी सड़क किनारे मोटरसाइकिल खड़ा कर यात्री ठहराव में बच रहे थे इसी दौरान एक सनकी चार चक्का ड्राइवर ने जिसकी वाहन संख्या JH05AD 3249 है उसने हम सभी मोटरसाइकिलों को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई

https://x.com/i/status/1791721057709121564

 

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो हेड गया
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव टीवी

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास कांड के दो नामजद अभियुक्त के साथ इनके एक सहयोगी को अवैध राइफल के साथकिया गया गिरफ्तार।

झारखण्ड बोकारो माहतमा हंसराज की जयंती पर किया गया याद

दिनांक 20/08/2019 को वादी के द्वारा लिखित सूचना दिया गया की जब अपने खेत में जा रहे थे तो रास्ते में संतोष यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गाली गलौज एवम जान मारने की नीयत से लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
इस संबंध में टेकारी पंचानपुर थाना कांड संख्या 294/19 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
दिनांक 22/05/2024 को थाना अधयाछ पंचानपुर थाना इस कांड में फरार चल रहे दो प्राथमिकी अभियुक्त 1-संतोष कुमार 2-मंटोश कुमार दोनों पिता स्व सुरेन्द्र यादव सा सवासी न थाना पंचानपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया।

Ratlam थाना रावटी अंतर्गत युवक कि हत्या का किया पुलिस ने पर्दाफाश
उल्लेखनीय है दिनांक 18/04/2024 को ग्राम सवा सिन में हुए लड़ाई झगड़े में हथियार प्रदर्शन करने की बात प्रकाश में आयी। पकड़ाए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे सशस्त्र बलो द्वारा पकड़ लिया गया। पूछने पर अपना नाम पंडित यादव पिता स्व जगदीश यादव सा सवा सिन थाना पंचानपुर जिला गया बताया। घर की तलाशी के क्रम में लोहे एवम लकड़ी से बना हुआ राइफल बरामद हुआ। इस संबंध में पंचानपुर थाना कांड संख्या 45/24 दिनांक 22/05/2024 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर करवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन
Ratlam में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *