#tikamgarh#टीकमगढ़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास

[metaslider id="122"]

कार्य एवं पूरे देश और मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है शान द्वारा इस यात्रा काशुभारंभ किया गया यह यात्रा प्रत्येक दिन टीकमगढ़ विधानसभामें दो पंचायत का भ्रमण करेगी एवं कैंप लगाकर स्थानी जनता जनार्दन की समस्याओं का निराकरण एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और सरकार की योजनाओं का क्रियान्वन करने के लिए इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है आज यात्रा मिनोरा पहुंची जहां पर सांसद
प्रतिनिधिअनुराग वर्मा इस यात्रा में सम्मिलित हुए साथ में जिला
अध्यक्ष अमित नूना ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रमाण
पत्र का वितरण किया एवं योजनाओं की जानकारी दी बट्टू राजा.,
अंशुल व्यास किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, दामोदर अहिरवार
करनसिंग, राकेश अहिरवार, सरपंच शांति प्रजापति, सरपंच
विक्रम सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी इस यात्रा में उपस्थित रहेआज मिनोरा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अनुराग वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार की कई बड़ी योजना है जो आज देश के धरातल तक जन-जन तक पहुंच रही है और सबसे बड़ी बात है कि भारत में आत्मनिर्भर नारी जो सब पर भारी है महिलाओं के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना पीएम मुद्र योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना सुकन्या समृद्धि योजना सही पोषणदेश रोशन जैसे बड़ी योजनाएं का क्रियान्वन किया गयाआयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड से करोड़ों लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधिपरियोजना कम दामों में लोगों को दवाई उपलब्ध हो रही हैइसके साथ ही पीएम सुनिधि योजना पीएम सुरक्षा बीमा योजनाबीमा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजनापीएम जनधन योजना के तहत करोड़ों लोगों को राहत पहुंची हैवहीं किसानों के लिए पीएम किसान पहली बार 6000 प्रति वर्षकी प्रत्यक्ष आए सहायता एवं 93 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 20 करोड़ से अधिक का लाभ दिया गया लगभग पूरे देश में 8855 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र संचालित किए गए इतना ही नहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जिसका सीधा लाभ मध्य प्रदेश के लोगों को 90.78 का लाख मैट्रिक टनअधिक खाद्य मुफ्त में वितरण किया जाएगा वर्मा ने जनताजनार्दन को संबोधित करते हुए कहा कि आज आत्मनिर्भर भारतका विकास इंजन मध्य प्रदेश के लिए करीब 8.33 लाख करोड़का फंड 2004 से 2014 के दौरान मध्य प्रदेश को मिले फंड कायह 4.1 गुना ज्यादा है पूरे मध्य प्रदेश में 5800 किलोमीटर से
अधिक की सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है वहीं 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण मध्य प्रदेश में चल रहाहै जिससे आज मध्य प्रदेश में विकास के सबसे आगे दिखाई दे रहा है पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ देशभर में धार्मिक स्थलों कोसुसर्जित करना और उनका जीणोद्धार करने में भारतीय जनतापार्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इसअवसर पर कहां है कि यह यात्रा जनता के लिए निकली जा रहीहै और जनता के हितों में जनता की समस्या का निराकरण भीइसी शिविर में किया जाना सुनिश्चित करें अधिकारी इस अवसरपर काफी मात्रा में ग्रामीण जन जनप्रतिनिधि समाजसेवी वरिष्ठजन और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे !

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *