Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से समिति का प्रबंधक

Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक

Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक

[metaslider id="122"]

Tikamgarh बेटे को लाभ पहुंचाने की लिए पूर्व समिति प्रबंधक ने बनाया फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक*

 

Tikamgarh मामला गरमाया तेंदूपत्ता समिति के सदस्यों ने दिया वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा को शपथ पत्र पर बयान*

 

Tikamgarh लिधौरा तेंदुपत्ता के फर्जी प्रबंधक ने तेंदूपत्ता समिति के अध्यक्ष के साथ मिलकर डकार ली लाखों की राशि*

 

Tikamgarh फर्जी प्रबंधक को है रसूखदार और अधिकारियों का सरंक्षण*

 

Tikamgarh कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी नहीं ले रहे गरीब तेंदूपत्ता संग्राहकों की सुध*
Tikamgarh अध्यक्ष और प्रबंधक की मनमानी से इस वर्ष नहीं कर पा रहे तेंदूपत्ता संग्रहण, पलायन को हैं, मजबूर*
Tikamgarh लिधौरा तेंदुपत्ता समिति अन्तर्गत गोटेट, ईशान, बछोड़ा और आते है कई गांव*

Tikamgarh / विदित हो कि टीकमगढ़ वनमण्डल अन्तर्गत जिला वनोपज यूनियन नाम से डीएफओ तेंदूपत्ता के मुखिया हैं।
जिनके अन्तर्गत 25 से भी अधिक प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां आती हैं जिनमे से लिधौरा तेंदुपत्ता समिति भी है। जिसका चुनाव सहकारिता विभाग के अधीन रिटर्निंग अधिकारी मधुर मिश्रा की उपस्थिति में 03/11/2022 को कराया गया था जिसका परिणाम उनके द्वारा 07/11/2022 को जारी करके घंसु काछी को अध्यक्ष और गणेश कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित करते हुए अन्य 09 सदस्यों को संचालक मंडल में निर्वाचित किया गया था इस प्रकार 11 सदस्यों के संचालक मंडल/लिधौरा तेंदुपत्ता समिति का चुनाव 2022 में पूर्ण हुआ था।

Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक
Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक

Tikamgarh तभी से संचालक मंडल खासतौर पर तेंदूपत्ता समिति लिधौरा के अध्यक्ष के साथ मिलकर तत्कालीन प्रबंधक रामलाल प्रजापति के द्वारा पीडीएस दुकानों के संचालन के साथ साथ तेंदूपत्ता समिति की शासकीय राशि का गबन किया गया जिसकी शिकायतों के चलते रामलाल को जेल भी जाना पड़ा जिसका केस अभी भी चल रहा है इसी दरम्यान फिर से वर्ष 2023 में रामलाल प्रजापति ने तेंदूपत्ता समिति में राशि आहरण में अनियमितता की गई जिसकी शिकायत वन विभाग द्वारा की जा रही थी जिसके लिए भी उसको जेल की नौबत आने वाली थी।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

Tikamgarh इसी बीच रामलाल ने घंसु काछी लिधौरा तेंदुपत्ता समिति अध्यक्ष के साथ मिलकर अपने बेटे कमलेश प्रजापति को फर्जीवाड़ा करके प्रबंधक बनवा लिया।
जिसकी शिकायत होने पर उसके द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी नियुक्ति के संबंध में कोई अपराधिक कार्यवाही नहीं हो इस बात के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया।

https://x.com/i/status/1791721057709121564

अब जब वन विभाग और सहकारिता विभाग की तरफ से उसके स्थगन आदेश को रद्द कराने के लिए जवाबदावा की कार्यवाही करने लगे तो, उनको लगने लगा की निर्वाचित संचालक मंडल जिसमें 11 सदस्य निर्वाचित हुए हैं उनके फर्जी साइन डालकर फर्जी प्रस्ताव और फर्जी नियुक्ति की गई है के घर घर जाकर रहम की दुहाई संचालक मंडल के सदस्यों से मांग रहे हैं। संचालक मंडल में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जिनको न तो संचालक मंडल में होने की जानकारी और न ही संचालक मंडल किसी भी बैठक के प्रस्ताव पर साइन किए हैं। मजेदार बात तो यह है कि कमलेश प्रजापति जो रामलाल प्रजापति का लड़का है जिसकी नियुक्ति संचालक मंडल के द्वारा 14/09/2023 की बैठक करके प्रस्ताव पारित किया गया है उसमें से संचालक मंडल के 2 सदस्य फोत(मृत) हैं।
साथ ही अधिकांश सदस्य बाहर खाने कमाने जाते हैं।

चुंकि प्रकरण हाइ कोर्ट में लंबित है इसलिए वनविभाग और सहकारिता विभाग फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं और कोई भी कार्यवाही करने से बच रहे हैं।
लेकिन ऐसे में आम जनता जो गरीब तेंदूपत्ता संग्राहक हैं उनका हो रहा है जिनको तेंदूपत्ता तोड़ने/संग्रहण करने और तेंदूपत्ता फड़ चलाने से रामलाल का लड़का नीरज प्रजापति और घंसु काछी का लड़का पवन काछी सरे आम दादागिरी से रोक रहे हैं जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसके लिए वन विभाग ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और शासन के काम को रोकने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ऐसे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं।

गरीब तेंदूपत्ता संग्राहकों के पेट के लिए भी स्थानीय जनप्रतिनिधि आचार संहिता के चलते मोन बने हुए हैं।

madhya pradesh के इंदौर में लोगो ने दबाये नोटा बटन

 

तो वहीं आज तेंदुपत्ता समिति लिधौरा के चार सदस्यों ने शपथ पत्र पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा को शपथ पर लिखकर बयान दिए हैं |

शपथ पत्र देने वालों में तुलसीदास अहिरवार निवासी गोटेट, सरजू ढीमर निवासी बछौडा, किशोरी उर्फ किशोरा ढीमर निवासी बछौडा, एवम चेनू ढीमर निवासी बछौडा सभी तेंदूपत्ता समिति लिधौरा के निर्वाचित सदस्य हैं इनमें से कुछ सदस्यों को तो रामलाल और उसके बेटे नीरज प्रजापति द्वारा घर घर जाकर धमकी भी दी जा रही है कि कोई भी सदस्य उनके विरुद्ध न बोले और न कोई कागज साइन करें।

MADHYA PRADESH में आज आठ सीटों पर मतदान जारी

सभी तेंदूपत्ता समिती लिधौरा के सदस्यों का कहना है की रामलाल ने अपने लड़के को प्रबंधक कब बना लिया उसकी हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं है
अधिकारी का कहना जब इस संबंध में जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज लिधौरा तेंदुपत्ता समिति के कुछ सदस्यों ने मेरे ऑफिस मैं आकर फर्जी प्रबंधक की नियुक्ति के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान की अपने अपने शपथ पत्र दिए हैं , जिसमें उन्होंने फर्जी तरीके से प्रबंधक नियुक्ति की बात स्वीकार करते हुए जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर कराने और पूरा षड्यंत्र लिधौरा प्रबंधक, उसके लड़के और तेंदूपत्ता अध्यक्ष के द्वारा रचे जाने की बात कही गई है। जिनकी और आगे जांच की जा रही है जो भी जांच उपरांत तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ को प्रतिवेदन प्रेषण की कार्यवाही की जाएगी ।

टीकमगढ़ जैन धर्म के 24 वे तीथन्कर महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक

शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा

कविन्द पटैरिया पत्रकार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म प्र

Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक
Tikamgarh कौन बना फर्जी तरीके से तेंदूपत्ता समिति लिधौरा का प्रबंधक
[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *