SIHOR हसीब खान मंसूरी सीहोर
SIHOR ग्राम पंचायत पांगरा की कहानी उप संरपच, पंच एवं ग्रामीणों की जुबानी
SIHOR जिले की इछावर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पांगरा पंचायत के सचिव एवं संरपच के विरोध में ग्राम मोगरा में उप संरपच दीपसिंह ने गांव में बैठक आयोजित की जिसमें ग्राम पंचायत सचिव संरपच के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।
ग्राम पंचायत के उप संरपच दीपसिंह एवं मोगरा के ग्रामीणो का आरोप हे की संरपच सचिव पंचायत की मिटिग आयोजित नहीं करते है। पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये उप संरपच दीप सिंह एवं गांव के ही कुछ ग्रामीणों का कहना हे की पंचायत के निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एक गांव में चार लाख की नाली निर्माण का कार्य हो या श्मशान घाट का मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य या फिर गांव में सोखते गड्ढों का मामला हो टीन सेट की चादर खरीदने का मामला हो सभी कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही हम जब संरपच सचिव से पंचायत की मिटिग आयोजित करने का बोलते हे तो हमेशा ही बहाने बाजी कर टाल देते हैं। और पंचायत की मिटिग आयोजित नहीं करते है। इसलिए हम सभी ग्रामीणों ने गांव में मिटिग आयोजित कर मामले की जानकारी मिडिया को दी जिससे पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और पंचायत में भ्रष्टाचार की पोल उजागर हो।