SIHOR ग्रामीण अंचल में धूम – धाम से मनाया गया भुजरिया पर्व।
हसीब खान मंसूरी बरखेड़ा हसन ( सीहोर )
ग्राम बरखेड़ा हसन सहित आस पास के छेत्रो में भुजारिया का पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया।
इस दौरान ग्रामीणो द्वारा प्राचीनकाल के समय से खेली जा रही लेगी को ग्रामीणों उत्साह के खेली इस दौरान ग्रामीणों ने गोल घेरा बनाकर लेंगी खेली इसी दौरान महिलाओं द्वारा भी गोल घेरा बनाकर भुजरिया पर्व के गीतों के साथ भुजरियों पर गेहूं डाले गए इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाऐं कार्यक्रम में शामिल हुए। ग्रामीणों के द्वारा लेंगी खेल कर भजरियाँ निकाली गई इस दौरान गले मिलकर एक दूसरे को भजरियाँ पर्व की बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी गई।