SEONI 61 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृति के रूप में दी गई 309 करोड़ रूपये की राशि
SEONI छात्रवृति का भुगतान सीधे विद्यार्थियों के बैंक खाते में
चाणक्य न्यूज इंडिया लाइव से
संभागीय हेड जबलपुर- अब्दुल्ला खान की रिपोर्ट
लोकेशन : मध्य प्रदेश SEONI
SEONI प्रदेश में समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समेकित छात्रवृति योजना के माध्यम से छात्रवृति राशि का भुगतान उनके बैंक खातों ट्रांसफर किया जा रहा है। इस योजना के लिये स्कूल शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। पिछले वर्ष इस योजना के माध्यम से 61 लाख विद्यार्थियों को उनकी 309 करोड़ रूपये की छात्रवृति की राशि बैंक खातों में अंतरित की गई।
सरकारी और प्रायवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को वर्तमान में 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृति योजनाएँ शिक्षा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत कर विद्यार्थियों के खाते में भुगतान की जा रही है। समेकित छात्रवृति योजना में प्रत्येक विद्यार्थी का नाम यूनिक आईडी के आधार पर उसके स्कूल के डाइस कोड के साथ मेपिंग कर कक्षावार, स्कूलवार, नामाकंन ऑनलाइन किये जाने के लिये सिस्टम शिक्षा पोर्टल पर एनआईसी (नेशनल इंफारमेंशन सेंटर) के माध्यम से तैयार किया गया है। योजना में प्रत्येक छात्र की प्रोफाइल जिसमें विद्यार्थियों की जाति, माता-पिता का व्यवसाय, परिवार की वार्षिक आय, बीपीएल स्टेटस (ब्लोपावरटी लाइन), छात्रावासी स्टेटस, गत वर्ष का परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी संदर्भ मे रूप में रखी जाती है। पिछले 2 वर्षों से अनूसुचित जाति और जनजाति केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य प्री एवं पोस्ट मेट्रिक योजनाओं का क्रियान्वयन जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एमपीटास पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।