Sehore हसीब खान मंसूरी
राष्ट्रीय किसान परिषद तहसील श्यामपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
शुक्रवार को किसान संघ ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। हम आपको बता दे की राष्ट्रीय किसान परिषद तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के द्वारा श्यामपुर तहसीलदार को सोयाबीन की फसल का भाव 6000 निर्धारित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें किसान परिषद के द्वारा किसानों को जो असुविधा हो रही है सभी मुद्दों को लेकर दिए गए ज्ञापन का वाचन करके सुनाया गया। जैसे की वर्तमान में किसान को अपनी फसल का उचित मूल नहीं मिलने के कारण किसान कर्ज में डूबता जा रहा है। क्योंकि लगात से बिक्री मूल्य कम होने के कारण सोयाबीन की लागत लगभग प्रति एकड़ 10 हजार से 12000 रुपए आ रही है। और मंडी भाव सोयाबीन का 4000 रुपए आरहा है। जबकि लगात तो उससे अधिक लग रही है। सोयाबीन का 6000 से भाव कम नहीं होना चाहिए मुख्यमंत्री जी वर्तमान में किसानों की फसल सोयाबीन आदि पर पीला मोजक कीटो का प्रक्रोप होने से फसल नष्ट हो रही है। जो कि निम्न गांव मगरखेड़ा, चांदबड, बैरागढ़ खुमान, खजुरियाकला, करजखेड़ा सहित बड़ी संख्या में तहसील के कई गांव की फसल नष्ट हो गई है। श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द पटवारी एवं बीमा कंपनी द्वारा तत्काल सर्वे करा कर किसानों को मुआवजा प्रदान करने का कष्ट करें। पूर्व में मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर अनुदान योजना कृषि पंप के लिए चलाई गई थी लेकिन अभी तक उस योजना का लाखों किसानों ने आवेदन भी किया है। परंतु योजना शुरू नहीं की गई। योजनाओं का आदेश शीघ्र प्रारंभ किया जाकर किसानों के ट्रांसफार्मर रखे जावे।
भू राजस्व में नामांतरण एवं रिकॉर्ड दृष्टि में आपके द्वारा चलाए जा रहा है अभियान ने गति पकड़ी है। जो सराहनीय कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा 34 के अनुसार किसी भी कृषि उपज को मंडी में उसे उपज के समर्थन मूल्य से नीचे क्रिया विक्रय ना किया जावे इस अधिनियम में दंडनीय अपराध माना गया। इसका शक्ति से पालन हो सोयाबीन का भाव 6000 रुपए प्रति कुंटल भाव निश्चित करें।अन्यथा सीहोर जिले के किसान 15 दिवस के बाद ट्रैक्टर ट्राली से ले जाकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे।
Damoh हटा को जिला बनाने पत्र लिखा विधायक ने मुख्यमंत्री को
mp-हटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
mp-दमोह हटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा तहसीलदार को ज्ञापन
JABALPUR संभागा युक्त श्री अजय वर्मा ने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश
[metaslider id="122"]