SEHORE पं. प्रदीप मिश्रा की यात्रा में जनसैलाब

SEHORE

SEHORE

[metaslider id="122"]

SEHORE पं. प्रदीप मिश्रा की यात्रा में जनसैलाब

SEHORE में भोपाल-इंदौर हाईवे पर जाम; लोग बोले- यहां पैर रखने तक की जगह नहीं

SEHORE
SEHORE

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। कल दोपहर में भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस मास में पूजन, उपवास और सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है। विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला ने बताया, हजारों शिवभक्तों की इस यात्रा में हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी।

https://x.com/mpcg_news25044/status/1932359578655883681

https://www.facebook.com/share/v/19fyq6LJ89/

SEHORE
SEHORE

‘भीड़ है, लेकिन आनंद भी आ रहा’
श्रद्धालु बोलीं, हम 7-8 लोग कांवड़ यात्रा में आए हैं। भीड़ तो इतनी है कि पैर रखने की जगह नहीं है। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों में लोग खचाखच भरे हुए हैं। इन गाड़ियों में सांस तक ले पा रहे। लेकिन यहां पहुंचकर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन किए। इतना भव्य आयोजन देखकर आनंद आ रहा है।

SEHORE
SEHORE

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *