SARANGPUR लेह में शहीद एमपी के हरिओम को अंतिम विदाई

SARANGPUR

SARANGPUR

[metaslider id="122"]

SARANGPUR लेह में शहीद एमपी के हरिओम को अंतिम विदाई

राजगढ़ में 6 किलोमीटर लंबे काफिले में 4 हजार गाड़ियां; सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

SARANGPUR
SARANGPUR

लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हुए मध्यप्रदेश के राजगढ़ के अग्निवीर हरिओम नागर (22) का अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक गांव टूटियाहेड़ी में होगा। राजगढ़ में 21 किमी लंबी यात्रा के बाद शहीद की पार्थिव देह मंगलवार सुबह 11.45 पर गांव पहुंची।

इससे पहले सुबह करीब 9:30 बजे सेना के वाहन से बोड़ा नाका पर पार्थिव शरीर लाया गया था। इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई। राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ यात्रा चली। 6 किलोमीटर लंबे काफिले में स्कूली बच्चों समेत हजारों लोग शामिल हुए। 4 हजार से ज्यादा गाड़ियां चलीं, इनमें करीब 3 हजार बाइक और एक हजार चार पहिया वाहन थे। यात्रा में सांसद रोडमल नागर और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

रविवार को ड्यूटी के दौरान एक बड़े पहाड़ के टूटकर गिरने से अग्निवीर हरिओम नागर की मौके पर ही जान चली गई थी। शहीद की पार्थिव देह सोमवार को फ्लाइट से भोपाल लाई गई, जहां से सेना के वाहन से सोमवार रात को ही पचोर लाया गया।

SARANGPUR
SARANGPUR

https://youtu.be/qwMICQ1XizM

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/reel/DMXcQlYMNyB/

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *