saarangpur || सारंगपुर में हुई सलमान अली की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार

saarangpur

saarangpur

[metaslider id="122"]

saarangpur सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गोली मारकर हत्या करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

घटना कुछ इस तरह हे कि फरियादी अजीम पिता अजीज खान निवासी किडी रोड सांरगपुर ने थाना सारंगपुर आकर रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक 17.09.24 को रात्रि करीबन 08:30 से 08:50 बजे संदेही युनुस मास्टर, संदेही अब्दुल रहीम, सरफराज, संदेही सलमान, संदेही फारूख काला, संदेही शाहरूख द्वारा मेरे भाई सलमान अली पिता अजीज अली उम्र 35 साल की नेहरू पार्क शासकीय अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर मे उपरोक्त संदेहियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 528/24 धार 103 (1), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- दिनांक 17.09.24 को अंनत चतुर्दशी जूलूस को ध्यान में रखते हुए सारंगपुर क्षेत्र में हुई इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, द्वारा तत्काल पास के थानो एवं पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर घटना को नियंत्रित किया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ, श्री अलोक शर्मा द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंकर घटना के संबंध में जानकारी ली व स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविन्द सिंह के नेतृत्व मे कानून व्यवस्था एवं अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक श्रीमति आकांक्षा हाडा, थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक अलिखेश वर्मा, थाना प्रभारी नरसिंहगढ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया, थाना प्रभारी मलावर उनि राहुल रघुवंशी, सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे की पृथक-पृथक विशेष टीमे तैयार की गई। कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं उक्त घटना मे संलिप्त आरोपियो की तलाश एवं गिरफतारी हेतु तत्काल टीमें रवाना की गई।

जाँच के दौरान विभिन्न टीमो द्वारा करीबन 60 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो का
200 घण्टो से ज्यादा का सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया गया। सीसीटीव्ही कैमरो एवं मोबाईल डाटा का अवलोकन करने पर घटना में संलिप्त आरोपियो की पहचान की गई। जिसमे एक मोटरसायकिल पर सवार होकर तीन आरोपियो सरफराज पिता सलामत शाह उम्र 20 साल, शाहनवाज पिता मौहम्मद रफीख खां उम्र 22 साल एवं शफीक शाह पिता मजीद शाह उम्र 22 साल सर्व नि० बजीर हुसैन मौहल्ला सारंगपुर द्वारा मृतक सलमान अली का पीछा कर घटना कारित करना पाया गया। सायबर सेल की मदद से घटना का पीएसटीएन डाटा एवं घटना मे
संलिप्त आरोपियो की मोबाईल कॉल डीटेल प्राप्त की गई जिसके आधार पर फरार आरोपियो की तलाश की गई। प्रकरण सदर में गठित की गई टीमो द्वारा आरोपी सरफराज, शाहनवाज एवं शफीक शाह को विभिन्न स्थानो से हिरासत में लिया गया। आरोपी सरफराज द्वारा पूछताछ पर पूर्व अपराध में उप जेल सांरगपुर में निरूद्ध उसके पिता सलामत शाह द्वारा मामू नासिर शाह नि० भोपाल से देशी कटटा लेकर सलमान अली की हत्या की योजना बनाना बताया। जिस पर आरोपी सरफराज द्वारा उसके मामू नासिर शाह से देशी कटटा लेकर उसके साथी शाहनवाज व शफीक के साथ योजनाबद्ध तरीके से सलमान अली की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी सरफराज, शाहनवाज एवं शफीक शाह को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा एवं माननीय न्यायायल से आरोपियो की पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका :- संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपियो को गिरफतार करने मे
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांरगपुर अरविन्द सिंह, थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक श्रीमति आकांक्षा हाडा व टीम उनि आरपी मिश्रा, उनि गुंजा जमादार, सउनि आनंदीलाल, सउनि धर्मेन्द्र वर्मा, प्रआर 255 सतीश परमार, प्रआर 267 नवीन, प्रआर 75 कमल गुर्जर, प्रआर 354 श्याम शर्मा, आरचालक 205 गजेन्द्र राठौर, आर अतुल, सतेन्द्र रघुवंशी, एसएएफ आर अमित रघुवंशी, थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक अखिलेश वर्मा व टीम सउनि रामदास, आर अक्षय, थाना प्रभारी नरसिहगढ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान व टीम उनि अभयसिंह, उनि जगदीश गोयल प्रआर दीपक यादव, प्रआर केशव सिंह, सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे व टीम प्रआर शशांक यादव, प्रआर कुलदीप कुम्भकार, थाना प्रभारी मलावर उनि श्री राहुल रघुवंशी, थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया व टीम सउनि अनिल सिसौदिया, आर राधारमण, आर अमित रघुवंशी, का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *