ratlam किशन मालवीय
ratlam शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई
ratlam वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर शहरी क्षेत्र के सुपर वाईजर, एएनएम आदि की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।

ratlam जहाँ बैठक में डीपीएम डा. अजहर अली ने निर्देशित किया कि रतलाम शहर में दस्तक अभियान का आयोजन 23 जून से 27 अगस्त तक किया जा रहा है। अतः सभी कर्मचारी अपने वार्ड में शून्य से पांच वर्ष आयु के सभी बच्चों का डिजिटाईजेशन कर प्रविष्ठि करें एवं दस्तक अभियान की सभी गतिविधियों का क्षेत्र में सम्पादन करें।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
जनसंख्या स्थिरता माह के सम्बन्ध में सभी लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनकी इच्छानुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करें, आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को शेष पीवीसी कार्ड प्रदान कर उसकी ई केवायसी करें और कार्य में प्रगति लाएं। सिकल सेल अनिमिया के सम्बन्ध में भी आमजन को जानकारी दी जाए, कार्य में प्रगति ना लाने की दशा में संबंधित कर्मचारियों के नाम प्रेषित कर शासकीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। बैठक के दौरान जिला एम एण्ड ई अधिकारी श्री आशीष कुमावत, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती हीना मकरानी, प्रभारी बीईई श्री सुरेश जोशी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
gariyaband जन चौपाल में जिलाधीश ने सुनी जन समस्या
gariaband तन्त्र मंत्र और काला जादू का चक्कर भीड़ बेकाबू
chattisgarh शर्दी काटने को हैं मजबुर अधेड़ व उनका गरीब परिवार
[metaslider id="122"]