ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

ratlam किशन मालवीय

ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

ratlam जावरा एवं सैलाना में भी निकली जागरूकता रैली

 

ratlam जिले में जनसंख्या स्थिरता माह आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य किया जा रहा है। अभियान के दौरान इच्छुक दंपतियों को उनकी इच्छा अनुसार परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सेवाएं प्रदान की जाना है।

 

ratlam जनसंख्या स्थिरता माह के अंतर्गत इस वर्ष की थीम “दो बच्चों के बीच अंतर रखने “पर आधारित है। इस वर्ष अभियान का नारा “विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान” है ।वही कार्यक्रम की जन जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर, डॉक्टर वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ. अजहर अली, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, डिप्टी मीडिया अधिकारी सरला वर्मा, पीएसआई की सिटी मैनेजर भारती रावत, श्री शरद शुक्ला, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री हेमंत मकवाना आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

 

साथ ही रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा होते हुए रानीजी का मंदिर, लोकेंद्र टॉकीज होकर जिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई। रैली के दौरान माईकिंग द्वारा परिवार कल्याण के स्थाई साधन एवं अस्थाई साधन के बारे में जानकारी प्रसारित की गई।
डॉ. चंदेलकर ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्थाई साधन के रूप में प्रसव पश्चात नसबंदी कराने पर 3000 रूपए की राशि, पुरुष नसबंदी कराने पर 3000 रूपए की राशि, सामान्य महिला नसबंदी कराने पर 2000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।

अस्थाई साधन के रूप में अंतरा इंजेक्शन एक महत्वपूर्ण साधन है, तीन-तीन महीने के अंदर से चार बार इंजेक्शन लगवाकर 3 साल तक गर्भनिरोधक की सुविधा आसानी से प्राप्त की जा सकती है । इसके लिए इंजेक्शन लगवाने वाली हितग्राही महिला को 100 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।

प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं सामान्य आईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया, निरोध का उपयोग कर परिवार को सीमित रखा जा सकता है । इस संबंध में परिवार के लिए लड़की की विवाह की उम्र 19 वर्ष पर, पहला बच्चा शादी के 2 साल बाद तथा दूसरा बच्चा पहले बच्चे के 3 साल बाद प्लान करना चाहिए तथा दो बच्चों के बाद स्थाई साधन के रूप में नसबंदी को अपनाना चाहिए। इस प्रकार बच्चों के मध्य उचित अंतर रखकर माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है। रैली के दौरान आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के सिस्टर ट्यूटर सुश्री पलक एवं लगभग 200 नर्सिंग प्रशिक्षु सहभागी रहे।

damoh गौ-अभ्यारण जरारू धाम में वृक्षारोपण मंत्री प्रहलाद पटैल मौजूद

ratlam एक पेड़ मां के नाम अभियान रतलाम पुलिस लाइन में हुआ वृक्षारोपण

ratlam संभागीय संयुक्त संचालक ने किया बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

damoh हटा मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न:

dewash विधायक आशीष शर्मा के अथक प्रयासों सिंचाई परियोजना मिली

ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
ratlam विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights