Ratlam हब अंतर्गत प्रशासक श्रीमती शकुंतला मिश्रा द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन
Ratlam डीपीओ श्री रजनीश सिन्हा के सफल मार्गदर्शन और नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कुमारी अंकिता पंड्या के सशक्त नेतृत्व में हब के सप्ताह 5 ’’मिशन शक्ति योजना नामांकन सप्ताह’’ अन्तर्गत् श्रीमती शकुंतला मिश्रा प्रशासक वन स्टॉप सेंटर रतलाम द्वारा जावरा जिला रतलाम के कर्मचारियों का क्षमता निर्माण सत्र आयोजित कर कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
वही अनुशासन की महत्ता बताते हुए अनुशासित रहने की सलाह दी।
जहाँ प्रशासनिक प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी गई। लिपिक श्रीमती यशोदा राजावत द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में समझाया साथ ही पात्र हितग्राही को योजना के बारे में समझाने के लिए समझाईश दी गई। सीनियर प्रशासक श्रीमती मिश्रा मेडम द्वारा हेल्पलाइन का स्टीकर जावरा में चिपकाते हुए कर्मचारियों को क्षेत्र में अन्य निजी और सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाने हेतु निर्देशित किया।