ratlam बडावदा पुलिस ने किया CR ज्वेलर्स हुई चोरी का खुलासा

ratlam बडावदा पुलिस ने किया CR ज्वेलर्स हुई चोरी का खुलासा

ratlam बडावदा पुलिस ने किया CR ज्वेलर्स हुई चोरी का खुलासा

ratlam किशन मालवीय

थाना बडावदा जिला रतलाम पुलिस ने किया CR ज्वेलर्स पर हुई चोरी का खुलासा
चोरी गई ज्वेलरी बरामद, मास्टरमाइंड सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

वही दिनांक 03 व 04 जनवरी की मध्य रात्रि में अज्ञात आरोपीयो ने बड़ावदा निवासी जगदीश तोषनीवाल की CR ज्वेलर्स दुकान की शटर व शोकेश का ताला तोड़कर उसमें रखे सोना चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए थे।

जिस पर थाना बड़ावदा पर अज्ञात आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 07/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

जहाँ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राकेश खाखा व एसडीओपी जावरा श्री शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बडावदा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया । मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनाक 13.07.2024 को सोने चांदी के जेवरात की चोरी का पर्दाफाश कर दो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका चांदी के कुछ जेवरात- दो अंगुठिया, एक जोड़ चांदी की पायजेब, चांदी की दो चुडियां, एक चांदी का सिक्का, एक जोड़ चांदी की बिछिया, एक छोटा पेण्डल, दो चांदी की अंगुठिया किमती करीब 20,000/- रूपये के बरामद किये गये थे ।

प्रकरण मे दिनांक 13.07.24 को गिरफ्तार आरोपी
ओमप्रकाश उर्फ नाना पिता रामचन्द्र जाति सोनी उम्र 37 साल निवासी सेठो की गली बड़ावदा, एवम अर्जुन पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेवास थाना औ.क्षेत्र जावरा से उक्त चोरी के जेवरात के बारे में पुछताछ करते अपनी पहचान के ग्राम राजाखेड़ी निवासी संतोष कंजर द्वारा चांदी को गलवाने के लिये देना बताया था ।

उक्त सूचना पर दिनांक 18.07.2024 को प्रकरण के फरार आरोपी संतोष कंजर व उसके साथी आरोपीगणों की तलाश करते आरोपी 1.संतोष पिता मोहनलाल जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजाखेड़ी थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, 2. रामलाल पिता मुंशी जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम, 3. फुन्दालाल पिता जगदीश जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा जिला रतलाम को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो के कब्जे से चोरी गयी ज्वैलरी- चांदी की बट्टी वजनी करीब 700 ग्राम, सोने की कान की बालियां, सोने के मगलसुत्र के मोती, सोने के नाक के कांटे, सोने की कान की बालियां किमती 1,80,000 रूपये की जप्त कि गयी । आरोपीगणों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर क्षेत्र की अन्य चोरी/लूट सबंधी अपराधो के बारे में पुछताछ की जावेगी ।

*गिरफ्तार आरोपी -*
*1.* ओमप्रकाश उर्फ नाना पिता रामचन्द्र जाति सोनी उम्र 37 साल निवासी सेठो की गली बड़ावदा (पूर्व में गिरफ्तार)
*2.* अर्जुन पिता मोहनलाल चौहान जाति चर्मकार उम्र 34 साल निवासी ग्राम रेवास थाना औ.क्षेत्र जावरा (पूर्व में गिरफ्तार)
*3.* संतोष पिता मोहनलाल जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजाखेड़ी
*4.* रामलाल पिता मुंशी जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा
*5.* फुन्दालाल पिता जगदीश जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा

*गिरफ्तार शुदा आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड –*
1.संतोष पिता मोहनलाल जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजाखेड़ी के विरुद्ध 15 अपराध दर्ज है

2. फुन्दालाल पिता जगदीश जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा के विरुद्ध 08 अपराध पंजीबद्ध है
आपराधिक रिकार्ड*

3. रामलाल पिता मुंशी जाति कंजर उम्र 25 साल निवासी ग्राम उखेडिया थाना औ.क्षेत्र जावरा के विरुद्ध 02 प्रकरण पंजीबद्ध है

*जप्त मश्रुका -* चांदी की बट्टी वजनी करीब 700 ग्राम, सोने की कान की बालियां, सोने के मगलसुत्र के मोती, सोने के नाक के कांटे, सोने की कान की बालियां, दो अंगुठिया, एक जोड़ चांदी की पायजेब, चांदी की दो चुडियां, एक चांदी का सिक्का, एक जोड़ चांदी की बिछिया, एक छोटा पेण्डल, दो चांदी की अंगुठिया कुल जप्त मश्रुका किमती करीब 02 लाख रुपये का जप्त किया गया ।

*सराहनीय भुमिकाः—* निरीक्षक हरीश जेजुरकर थाना प्रभारी बड़ावदा, उप निरीक्षक एम.एल.बडोदिया, सउनि दीपक कुमार दीक्षित, प्र.आर.अलेक्जेण्डर राय, प्र.आर.राजेश पानोला, आरक्षक गोपालसिंह की सराहनीय भुमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights