ratlamकिशन मालवीय
ratlam थाना रावटी अंतर्गत घर में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा
मृतक के भाई द्वारा लट्ठ से जानलेवा हमला करने से हुई मौत
ratlam जहाँ दिनांक 15.07.2024 को सूचनाकर्ता प्रहलाद पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी भुतिया ने रिपोर्ट किया था कि उसके भाई भागीरथ पिता रामस्वरुप गेहलोत उम्र 50 साल निवासी भुतिया का होकर अकेला रहता था जो आज उसके घर जाकर देखा तो वह जमीन पर पडा हुआ था तथा उसके कान के पास चोट होकर खुन निकला पडा था, उक्त रिपोर्ट पर से थाना रावटी पर मर्ग क्रमांक 55/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस का कायम किया गया ।
वही उक्त मर्ग की जाँच मर्ग करते सूचनाकर्ता प्रहलाद पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी ग्राम भुतिया और रीना पति भंवरसिंह गेहलोत निवासी चैनपुरा (भुतिया) थाना रावटी के कथन एवं मृतक की भागीरथ पिता रामस्वरुप गेहलोत की पी.एम. रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।
पीएम रिपोर्ट एवं घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों एवम परिजनों के कथन के आधार पर मृतक की हत्या होना पाया गया जिससे प्रथम दृष्टया अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. का पाया जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 376/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
जहाँ अपराध सदर मे आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एस.डी.ओ.पी. सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में रावटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना रावटी की टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आए की मृतक भागीरथ घर मे अकेला रहता था तथा शराब पिने का आदि होकर चिल्ला चोट करता रहता था तथा सूचनाकर्ता प्रहलाद भी अकेला घर मे रहता था, दोनो की पत्नीयां नही है तथा उनकी भाभी रीना के पति भमरसिंह का 04 महिने पहले देहांत हो गया है।
DAMOH फर्जी पत्रकार और अवैध यूट्यूब चैनलों पर स्थानीय प्रशासन सख्त कार्रवाई
पर प्रहलाद रीना से बातचीत करता था जो मृतक भागीरथ को ठीक नही लगता था जिस कारण शराब के नशे मे प्रहलाद को गाली गलोच करने लगा था ने गुस्से मे आकर लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट कर दी थी तथा भागीरथ को घर के अंदर धकेल कर प्रहलाद उसके घर चला गया था तथा सुबह पता चला कि प्रहलाद की मारपीट मे भागीरथ को आई चोटो से मृत्यु हो गई ।
GUNA कलेक्ट्रेट में महिलाओं ने कपड़े उतारे
जहाँ विवेचना के दौरान प्रहलाद से हिकमतअमली से पुछताछ करते घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर दिनांक 17.07.2024 को प्रहलाद को गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त लट्ठ प्रहलाद की निशादेही से जप्त किया गया ।
Bhopal जीतू पटवारी का आरोप- मोबाइल हुआ हैक
गिरफ्तार आरोपी- 1. प्रहलाद उर्फ पहलवान पिता रामस्वरूप गेहलोत उम्र 45 साल निवासी ग्राम भूतिया थाना रावटी जिला रतलाम
सराहनीय भूमिका उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक जय प्रकाश चौहान थाना प्रभारी रावटी, उनि रामसिंह खपेड, सउनि बालकिशन सोनी, प्र.आर जगदीश डाबे, आर महेश मईडा, आर राहुल मेडा, आर निलेश कटारा, म.आर. रुकमणी आदि एवं साईबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा।
