Ratlam थाना रावटी अंतर्गत युवक कि हत्या का किया पुलिस ने पर्दाफाश

रतलाम में आखिर किसने की थी हत्या ,कैसे पकडे गए

रतलाम में अंधे क़त्ल का हुआ खुलासा

[metaslider id="122"]

Ratlam थाना रावटी अंतर्गत युवक की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Ratlam म्रतक की पत्नी ओर भाई ने मिलकर की थी हत्या

Ratlam थाना रावटी पर सूचना मिली थी कि ग्राम हर्थल निवासी छोटू पिता लालू गरवाल की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई

सूचना पर थाना रावटी पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था

जहां Ratlam पुलिस अधिक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा घटना के गंभीरता से दृष्टिगत घटना के खुलासे आरोपियों कि गिरफ्तार हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी सेलाना सुशी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए

वही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण का भौतिक साक्ष्स एकत्रित किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया फोरिसिस टीम द्वारा घटनास्थल पर उपस्थित होकर फोरिसिस अधिकारी द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्स एकत्रित किए गए

रतलाम में अंधे कत्ल का हुआ खुलासा
रतलाम में अंधे कत्ल का हुआ खुलासा

मृतक के परिजनों एवं ग्रामीण जनों से घटना के संबंध में जांच की वही पुछताछ में यह तत्थ सामने आए की घटना के दिन म्रतक अपनी पत्नी रेखा गरवाल व दो बच्चों के साथ घर पर सो रहा था घर के पास ही म्रतक का छोटा भाई सोहन गरवाल भी सो रहा था
मृत्यु की पत्नी घटना के समय मृत्यु के पास सो रही थी परंतु हत्या करने वाले के बारे में कुछ भी जानकारी होने से मना करने पर संदेह हो के घेरे में आई

लोक सभा चुनाव 2024 Update : दूसरे चरण के मतदान में आयी तेज़ी

छोटु की पत्नी रेखा गरवाल एवं मृतक के भाई सुहान गरवाल से विस्तृत पुछताछ की गई जहां पुछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से यह तत्व सामने आया कि मृतक की पत्नी का मृतक के ईक ओर भाई के साथ प्रेम प्रसंग था

इसके बारे में मृतक छोटू गरवाल को पता चलने पर मृतक छोटू गरवाल द्वारा अपने भाई और पत्नी से विवाह किया गया था जहां विवाद होने के प्रांत रेखा गरवाल वह भाई राहुल गरवाल दोनों के द्वारा छोटू गरवाल को जान से मारने की योजना बनाई गई थी

जहां आरोपी राहुल गरवाल द्वारा छोटू गरवाल के सो जाने परियोजना अनुसार रेखा गरवाल के कहने पर आरोपी राहुल गरवाल ने कुल्हाड़ी से छोटू गरवाल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी

वही आरोपी राहुल गरवाल की गिरफ्तार कर पुछताछ की गई पुछताछ में आरोपी राहुल द्वारा अपनी भाभी रेखा गरवाल के साथ मिलकर अपने भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया

पुलिस ने आरोपियों राहुल गवाल एवं रेखा गरवाल को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया

 

रतलाम में अंधे क़त्ल का हुआ खुलासा
रतलाम में अंधे क़त्ल का हुआ खुलासा

कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र का बूथ सम्मेलन सम्पन्न

लोकसभा चुनाव सेकंड फेज की हुई वोटिंग जारी

सिद्धार्थ नगर जिले के कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों के प्रभारी तथा कार्य कर्ताओ। का सम्मेलन स्थानीय एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ इस सम्मेलन का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने बुलाया था सम्मेलन में भाजपा नेता रमापति राम त्रिपाठी उपस्थित रहे
उन्होंने बूथ कार्यकर्ता से भाजपा प्रत्याशी को भारी संख्या में जहां बिजयी बनाने का संकल्प दिलाया वहीं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को कार्य कर्ताओ से जनता के बीच पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया कार्यालय मंत्री अशीष शुक्ल ने बताया कि इस बार भाजपा डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त कर सकता है

हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल
फोटो बूथ लेवल के कार्य कर्ता सम्मेलन

कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र का बूथ सम्मेलन सम्पन्न
कपिलवस्तु विधान सभा क्षेत्र का बूथ सम्मेलन सम्पन्न

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

 

पास्को एक्ट का अपराधी गिरफ्तार

सिद्धार्थ नगर जिले के थाना गोल्हौरा में पास्को एक्ट में फरार चल रहे अपराधी को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गोल्हौरा ने आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया
थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत सेखुइया निवासी सुनील कुमार चौधरी पुत्र राकेश के उपर आई पी सी की धारा 354 ए तथा 504-506कौ के साथ पास्को एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया था अभियोग दर्ज होने के बाद से वह व्यक्ति फरार चल रहा था आज सूचना मिली कि वह अपने सहयोगी से मिलने पहुंच रहा है पुलिस सूत्रों के बताए मार्ग पर रेकी करके अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया

झारखण्ड बोकारो माहतमा हंसराज की जयंती पर किया गया याद
हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल
फोटो गिरफ्तार अभियुक्त सुनील

पास्को एक्ट का अपराधी गिरफ्तार
पास्को एक्ट का अपराधी गिरफ्तार

 

टीकमगढ़ जैन धर्म के 24 वे तीथन्कर महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक

 

टीकमगढ़ 23 को आएंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

 

 

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *