RAPE-MURDER पीड़ित के पिता बोले- बेटी का शव देते वक्त पुलिस ने पैसे ऑफर किए

RAPE-MURDER

RAPE-MURDER

[metaslider id="122"]

RAPE-MURDER पीड़ित के पिता बोले- बेटी का शव देते वक्त पुलिस ने पैसे ऑफर किए

RAPE-MURDERकोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर आज 28वें दिन प्रदर्शन जारी है।

RAPE-MURDER बुधवार देर रात डॉक्टर के माता-पिता भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

RAPE-MURDER  पीड़ित के पिता ने कहा- पुलिस शुरुआत से ही इस केस को दबाने की कोशिश कर रही है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने तक हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा। बाद में, जब बेटी का शव हमें सौंपा गया तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की।लकाता रेप-मर्डर पीड़ित के माता-पिता भी बुधवार को प्रदर्शन में शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि रेप पीड़ित या उसके परिवार की पहचान उजागर न हो, इसलिए हम उनकी फोटो को ब्लर करके दिखा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने हाथ में कैंडल लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार देर रात कोलकाता में प्रदर्शन जारी रहा।
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने बुधवार रात राजभवन में कैंडल जलाई।\

 

RAPE-MURDER
RAPE-MURDER
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा। उन्होंने मांग की है कि वे वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक को वापस ले लें।
  • कलकत्ता हाईकोर्ट ने ट्रेनी डॉक्टर के बारे में सोशल मीडिया पर की जा रही घिनौनी पोस्ट पर 18 सितंबर तक CBI से रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने कहा कि पीड़िता की तस्वीर के साथ ऐसी घिनौनी टिप्पणियां की गई हैं, जो समाज के किसी भी सदस्य को स्वीकार्य नहीं हैं।
    कोलकाता के श्याम बाजार इलाके में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया था।
  • ';

    Photo Gallery

    [metaslider id="525"]

    ADS

    [metaslider id="114"]