RAJGARH ब्यावरा पुलिस ने लापता बालक को खोज क़र परिवार को सौंपा

RAJGARH

RAJGARH

[metaslider id="122"]

RAJGARH जिला ब्यूरो हेड राजू बैरागी की रिपोर्ट

ब्यावरा शहर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी
ब्यावरा पुलिस द्वारा 14 वर्षीय किशोर को तलाश कर किया परिजनों के हवाले
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा(भा.पु.से) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराध एवम गुमशुदा बालक बालिकाओं से संबंधित प्रकरणो में शीघ्रता से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
घटना दिनांक 30.08.2024 की है फरियादी ज्ञान सिंह राजपूत निवासी ब्यावरा ने थाने आकर सूचना दिया कि मेरा 14 वर्षीय बालक घर से बिना बताए कही चला गया या कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 518 /24 धरा 137(2)BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया बाद तत्परता से अपहृत बालक की तलाश हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा शहर के नेतृत्व में तत्काल टीम बना कर ब्यावरा में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता एवं पुलिस स्टाफ के सहयोग से अपहृत बालक की तलाश किया जिसे इंदौर से दस्तयाब कर बालक को माता-पिता को सौंप दिया। पूछताछ पर बालक ने स्वयं की मर्जी से इंदौर घूमने जाना बताया कोई घटना घटित होना नही बताया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ब्यावरा सिटी निरीक्षक वीरेंद्र धाकड़, एसआई सुभाष द्विवेदी, एएसआई रमेश खत्री,प्रआर उमेश शर्मा,प्रआर कैलाश, प्रआर प्रदीप सोलंकी,आर राजेश कोली थाना ब्यावरा शहर का योगदान रहा ।

[metaslider id="122"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *