RAJASTHAN उपचुनाव की 7 में से 5 सीटें भाजपा जीती

RAJASTHAN उपचुनाव की 7 में से 5 सीटें भाजपा जीती

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी हारी

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

दौसा सीट पर रीकाउंटिंग

राजस्थान उपचुनाव की सातों सीटों का परिणाम आ गया है। इनमें से 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर बीजेपी जीती है। एक सीट (चौरासी) पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने जीत दर्ज की है। उधर, दौसा में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा जीते हैं। यहां बीजेपी ने रीकाउंटिंग की मांग की है। इस सीट पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा प्रत्याशी हैं। खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी की जमानत जब्त हो गई है।

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13

 

हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। ​​​​​इसी तरह, ​​सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की। शांता ने BAP प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को शिकस्त दी है।

 RAJASTHAN
RAJASTHAN

दौसा विधानसभा सीट से कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। झुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने बाजी मारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights